वीडियो में जुलूस के दौरान… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… कथा रूपी भजन सुनाई दिया। खास बात ये है कि, ये भजन कोई और नहीं बल्कि एक मुस्लिम गायक द्वारा ही गाया जा रहा था। आइए देखें वायरल हो रहा वीडियो…।
यह भी पढ़ें- एक कलेक्ट्रेट, 11 साल, 20 आवेदन, फिर भी नहीं हुई सुनवाई, नतीजा पीड़ित ने जहर खाया
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, लोग कह रहे- ये है हमारा भारत
दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस में चेल्लम ताजिया जुलूस के दौरान मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की गई। यहां ताजिया जुलूस के दौरान जहां गायक कोई कव्वाली या नात नहीं गा रहा था, बल्कि राम धुन सुना रहा था, जिसपर जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग झूमते दिखाई दे रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ जुलूस में हिंदू भी शामिल हुए। जुलूस के दौरान हिंदुओं ने भगवान के भजन सुनने की फरमाइश की। इसके बाद जुलूस में गाना गा रहे मुस्लिम गायक ने ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की’ भजन का गान किया। बैंड पर रामधुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?
हिंदू भाइयों ने फरमाइश की थी तो हमने गाया भजन- गायक
राम भजन गाने वाले मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन का कहना है कि, बीती रात जुलूस में हिंदू-भाइयों ने भगवान के भजन गाने की फरमाइश की थी। तो मैंने कमेटी से परमीशन ली, जिसपर राजी खुशी के साथ कमेटी की ओर से अनुमति दी गई। इसके बाद मैने जुलूस में भजन का गायन किया। रिजवान अख्तर के अनुसार, वो बीते कई वर्षों से यहां आ रहे हैं। यहां हर बार हिंदू-मुस्लिम का प्यार देखने को मिलता है। आपको बता दें कि, गीतकार मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहते हैं और फिलहाल झांसी के न्यू मास्टर बैंड के साथ गायन करते हैं।