scriptएमपी के आसमान में मंडराता दिखा अनजान ऑब्जेक्ट, कोई बता रहा UFO तो कोई कह रहा भूत का साया | unidentified flying object seen hovering in mp sky some call UFO sightings other says ghost | Patrika News
शिवपुरी

एमपी के आसमान में मंडराता दिखा अनजान ऑब्जेक्ट, कोई बता रहा UFO तो कोई कह रहा भूत का साया

Unidentified Flying Object : एक तरफ इस अननोन ऑब्जेक्ट को लेकर ग्रामीणों में दहशत और कोतुहल बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के जिम्मेदारों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि- आखिर खेतों पर उड़ने वाली लाल रंग की गुब्बारे नुमा चीज है क्या ?

शिवपुरीJan 18, 2025 / 11:05 am

Faiz

Unidentified Flying Object
संजीव जाट की रिपोर्ट

Unidentified Flying Object : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मेघोनाबड़ा में बीते दो दिन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां जहां देखो वहां सिर्फ एक ही चर्चा चल रही है, कि आखिर वो चीज क्या है, जो बीते दो दिन से अलग-अलग इलाकों खासकर खेतों के ऊपर आसमान में उड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन, अबतक इस बारे में किसी से भी स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है।
एक तरफ जहां इस अननोन ऑब्जेक्ट को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ कोतुहल बढ़ता जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र के जिम्मेदारों को अबतक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर खेतों के ऊपर उड़ती नजर आने वाली लाल रंग की गुब्बारे नुमा चीज है क्या ? एक तरफ तो क्षेत्र के कई युवा संभवत लाल रंग की इस अनजान चीज को उड़न तश्तरी तक बता रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के बुजुर्ग अंधविश्वास की भेंट चढ़कर इस अनजान चीज को भूत का साया बता रहे हैं। फिलहाल, हकीकत के क्या है? शायद ये जांच के बाद पता चल सके। लेकिन, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लाल रंग की चीज दिखाई दे रही है।

सामने आया लाल ऑब्जेक्ट का वीडियो

पिछले दो दिन से खासतौर पर सुबह के समय खेतों के ऊपर एक बड़े से गुब्बारे की तरह दिखने वाला ऑब्जेक्ट कई लोगों को दिखाई दे चुका है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम मेघोनाबड़ा के एक किसान भोगीराम ने बताया कि वो सुबह के समय अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी खेत के ऊपर आसमान में एक गुब्बारे की तरह दिखाई देने वाली गोल सी चीज नजर आई। संभवत: उसमें कोई बैठा भी था। कुछ देर में वो चीज जमीन पर उतरती दिखी, जिसे देखकर भोगीराम ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसपर गुब्बारे नुमा दिखने वाली वो चीज वापस आसमान की ओर चली गई।
घटना की जानकारी भोगीराम ने अन्य ग्रामीणों को दी तो किसी ने उसकी बात नहीं मानी। अगले दिन फिर यही घटना घटी। इस बार भोगीराम ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और लोगों को दिखाया। तब कहीं जाकर लोगों को भोगीराम की बातों पर यकीन हुआ, लेकिन बाद में कुछ और ग्रामीणों ने भी उस लाल चीज को देखने का दावा किया, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हर कोई सिर्फ इसी कोतुहल में है कि आखिर सुबह-सुबह दिखने वाली वो अनजान चीज आखिर है क्या? हालात ये हैं कि, कई किसान तो अपने खेतों पर जाने तक से डर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी, 5 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए 3 लड़के

भोगीराम पाल की आंखो देखी

सबसे पहले उस लाल रंग की अनजान चीज को देखने वाले ग्राम मेघोंनाबड़ा के किसान भोगीराम पाल ने बताया कि ‘जब मैं अपने खेत पर काम कर रहा था। उस समय करीब 7 बजे होंगे। तभी अचानक मेरी नजर आसमान की ओर पड़ी तो मैने देखा कि एक बड़े से गुब्बारे जैसी दिखने वाली चीज मेरे खेत पर ही उतरने जा रही थी। पहले तो मैं उससे घबरा गया, लेकिन चंद सैकंडों में ही कुछ हिम्मत जुटाकर आवाज लगाते हुए उसके पास जाने का प्रयास किया, इसपर वो अनजान चीज एकाएक वापस ऊपर आसमान की ओर चली गई। यही घटनाक्रम अगले दिन भी हुआ। इस बार मैने उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद से पूरे गांव में अलग-अलग चर्चाएं शुरु हो गई हैं।’
यह भी पढ़ें- एमपी के कई अफसरों पर कड़ा एक्शन, दो बार रोकी जाएगी वेतनवृद्धि! कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

मामलो के लेकर जब इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया से पूछा गया तो उन्होंने बाताया कि अबतक उन्हें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। घटना को लेकर गांव में पतासाजी कराई जाएगी। साथ ही, लोगों से पूछताछ के आधार पर संबंधित वीडियो को भी जांच में लिया जाएगा। जांच के आधार पर कोई स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी।

Hindi News / Shivpuri / एमपी के आसमान में मंडराता दिखा अनजान ऑब्जेक्ट, कोई बता रहा UFO तो कोई कह रहा भूत का साया

ट्रेंडिंग वीडियो