करैरा थाना क्षेत्र के हाजीनगर के मोड़ पर बुधवार को हादसे में घायल युवक व दो साल के बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार दीपावली मनाने करैरा से बाइक से गांव नरूआ जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक करैरा में फिल्टर रोड पर रहने वाला मोबाइल दुकानदार बंटी साहू बुधवार शाम करीब 4 बजे पत्नी रानी व दो साल के बेटे कार्तिक के साथ बाइक से दीपावली मनाने करैरा से गांव नरूआ जा रहा था। तभी ग्राम हाजीनगर के पास दो नए ट्रैक्टर जो कि आपस में बंधे हुए थे, बाइक टकरा गई। घटना में बंटी व उसका बेटा कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पत्नी रानी को भी चोटें आई हैं। बंटी व उसके बेटे कार्तिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन बंटी ने ग्वालियर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटे कार्तिक की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।