जानकारी के मुताबिक शिवपुरी का ट्रक लहसुन की बोरियां लेकर गुना बायपास होते हुए आईटीआई कॉलेज के पास से निकल रहा था। तभी गुरूवार शाम करीब 3 बजे मोड पर अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और रोड किनारे मकान पर पलट गया। हादसे में मकान के अंदर मौजूद हरकुवंर उम्र 34 साल व उसकी 18 साल की बेटी सरोज की मौके पर मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन जब तक मां-बेटी को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें
दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर मां-बेटी के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में ट्रक ड्राइवर पंजेश खान और क्लीनर नवल सिंह भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।