scriptहनुमान मंदिर में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा की लोग कहने लगे चमत्कार…VIDEO | mp news monkey sits on head of young man reciting Hanuman prayers in temple video viral | Patrika News
शिवपुरी

हनुमान मंदिर में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा की लोग कहने लगे चमत्कार…VIDEO

mp news: अपनी मनोकामना लेकर मंदिर पहुंचा था युवक, हनुमान मंदिर में बैठकर कर रहा था पाठ तभी एक बंदर उसके सिर पर आकर बैठ गया…।

शिवपुरीDec 28, 2024 / 10:11 pm

Shailendra Sharma

SHIVPURI NEWS
mp news: कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं जिन्हें लोग चमत्कार का नाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक मंदिर के अंदर का है जहां एक युवक बैठकर पाठ कर रहा है और उसके सिर पर एक बंदर आकर बैठ जाता है। हनुमान मंदिर में हुई इस घटना को लोग चमत्कार बता रहे हैं और इसे हनुमान जी की कृपा भी कह रहे हैं।

देखें वीडियो-

मंदिर में पाठ कर रहा था युवक

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि शिवपुरी जिले के कोलारस में जगतपुर हनुमान मंदिर में भैया राठौर नाम का युवक अपनी मनोकामना लेकर पहुंचा था। वो मंदिर में हनुमान जी के सामने बैठकर पाठ कर रहा था तभी एक बंदर आया और उसके सिर पर बैठ गया। ये घटना देख मंदिर में मौजूद लोग पहले तो हैरान हुए लेकिन फिर बाद में इसे चमत्कार मानकर हनुमान जी की जय-जयकार करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार



करीब 10 मिनट तक बैठा रहा बंदर

मंदिर में ही मौजूद एक अन्य भक्त ने बताया कि युवक के सिर पर वानर (बंदर) करीब 10 मिनट तक बैठा रहा और ऐसा लग रहा था जैसे की बंदर युवक को आशीर्वाद दे रहा हो। बंदर युवक के सिर पर बड़ी शांति से बैठा रहा और फिर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए मंदिर से खुद ही चला भी गया। वहीं भैया राठौर नाम के जिस युवक के साथ ये सबकुछ हुआ वो भी इसे मनोकामना पूर्ण होने का संकेत मान रहा है। ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Shivpuri / हनुमान मंदिर में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा की लोग कहने लगे चमत्कार…VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो