scriptएसपी की बड़ी कार्रवाई, टीआई को किया लाइन अटैच तो 5 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें वजह | mp news case of death of youth after hitting barricade SP took big action TI line attached and suspended 5 police man | Patrika News
शिवपुरी

एसपी की बड़ी कार्रवाई, टीआई को किया लाइन अटैच तो 5 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें वजह

mp news: पुलिस बैरिकेट से टकराकर युवक की मौत के मामले में शिवपुरी एसपी का बड़ा एक्शन…

शिवपुरीNov 14, 2024 / 07:58 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस के बैरिकेट से टकराकर युवक की मौत के मामले में गुरुवार को शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला सुरवाया थाने के सामने सड़क हादसे में युवक की मौत का है। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया था। बीते करीब 24 घंटे से परिजन रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे और अब प्रशासन और एसपी ने उनकी मांगें मानी तो धरना खत्म किया गया।
shivpuri news

पहले पूरा मामला जानिए

शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी के बक्सनपुर गांव का रहने वाला 19 साल का युवक रविन्द्र पाल अपनी बड़ी बहन के बेटे का पच देने के लिए अपने दो साथी रामवीर पाल व राजकुमार पाल के साथ बाइक से मंगलवार की शाम करीब 6.3 बजे किरौंली गांव जा रहा था। परिजन का आरोप है कि तभी सुखवाय थाने के सामने चैकिंग के नाम पर पुलिस वसूली कर रही थी । जैसे ही रविन्द्र वहां पर बाइक लेकर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर बैरिकेट उसकी बाइक के सामने अड़ा दिया जिससे बैरिकेट से टकराने के कारण हादसा हो गया और रविन्द्र की मौत हो गई। वहीं उसके दोनों साथी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना का पता चलते ही जब परिजन व समाज के लोग अस्पताल व थाने पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें

हैरान कर देने वाला वीडियो, ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर का बाइक चलाते वक्त हार्ट फेल

SHIVPURI JAAM

24 घंटे लगा रहा जाम

युवक की मौत और पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट से गुस्साए परिजन व पाल समाज के लोगों ने बुधवार को शहर के दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे लोग टीआई कोतवाली को हटाने से लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे। धरना रात से लेकर गुरूवार शाम 4.30 बजे तक चला। बाद में विधायक देवेन्द्र जैन व अन्य लोगों की मध्यस्ता के बाद पीड़ित परिवार जनों की मांग पूरी होने के बाद खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें

वायरलेस पर कोई मैसेज नहीं…बुलेट लेकर धड़धड़ाते ढाबे पर पहुंचे एसपी, लोग छलकाते मिले जाम, देखें वीडियो

SHIVPURI PRADASHAN


एसपी ने पुलिसकर्मियों पर लिया एक्शन, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इस मामले में शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने टीआई कोतवाली रोहित दुबे को लाइन अटैच करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है। वहीं रविन्द्र चौधरी ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस 24 घंटे के जाम के कारण शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Shivpuri / एसपी की बड़ी कार्रवाई, टीआई को किया लाइन अटैच तो 5 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो