ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटों में 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
बहाव में छूटा हाथ, टूटा साथ
शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के दौलतपुर गांव में रहने वाली नन्नी बाई शनिवार को अपने दो मासूम बच्चों 10 साल के राज व 5 साल के गिर्राज के साथ तेज बहाव नाले को पार करने की कोशिश में बह गई थी जिसकी लाश 5 घंटे बाद नाले के पानी में उतराती मिली है। बताया जा रहा है कि महिला बच्चों को लेकर अपने खेत वाले मकान पर जा रही थी। नाले का बहाव काफी तेज था जिसके कारण ग्रामीणों ने उसे नाला पार करने से रोका भी था लेकिन महिला नहीं मानी और दोनों मासूम बच्चों को लेकर नाला पार करने लगी। नाले के बीच में जाकर महिला का संतुलन बिगड़ गया था और वो नाले के तेज बहाव में बह गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तब दोनों मासूम बच्चों को तो डूबने स बचा लिया था लेकिन महिला की डूबने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर दुष्कर्म किया और गर्लफ्रैंड से वीडियो भी बनवाया
शिवपुरी में बाढ़ का कहर
बता दें कि बीते दिनों शिवपुरी जिले में हुई लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। जिले में कई जगहों पर अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है और शनिवार को करीब आधा दर्जन गांवों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी रहा। यहां ऐसे हालात इसलिए बने, क्योंकि शुक्रवार को गुना व अशोकनगर में हुई बारिश के बाद सिंध उफन गई। गुना व अशोकनगर में हुई झमाझम बारिश के चलते एकाएक सिंध में आए उफान से बदरवास विकासखंड के ग्राम रेंजा, टपरियन, लालपुर, दौलतपुर, पचावली व अनंतपुर में एकाएक जलभराव शुरू हो गया था। एक तरफ अंधेरा हो रहा था और दूसरी तरफ गांव में पानी बढऩे लगा था। ऐसे में ग्रामीणों की सांस अटक कर रह गई थी। कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर हालातों की जानकारी दी। जिसके चलते शनिवार की सुबह से ही बचाव टीम ने इन गांवों में पहुंचकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया।
देखें वीडियो- नदियों का उफान रुका तो दिखा तबाही का मंजर