वहीं, शिवानी के शव को जिस जगह पर रखा गया था, वहां का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि रात को करीब डेढ़ बजे दो युवक ऑटो से आते हैं। कृष्ण पुरम कॉलोनी में बने एक चबूतरे के पास ऑटो को रोकते हैं। ऑटो से लड़के उतरते हैं और धीरे से लड़की की लाश ऑटो से निकालकर चबूतरे पर रखते हैं और वहां से चल देते हैं। रात ज्यादा होने की वजह से किसी नजर नहीं पड़ी।
सुबह में जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब कोतवाली पुलिस एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया और एफएसल अधिकारी एचएस बरेदिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं, पास से गुजर रहे एक युवक ने लाश की पहचान शिवानी शर्मा के रूप में की। युवक ने बताया कि यह नवाब साहेब रोड की रहने वाली है।
भतीजी की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर शिवानी की चाची और दादी पहुंची। शिवानी की चाची ने बताया कि इसकी मां बहुत पहले घर छोड़कर चली गई और पिता की मौत तीन महीने पहले ही हुई है। शिवानी की चाची ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से वह तीन-चार लड़कियों के साथ रहकर स्मैक का नशा कर रही थी। इसकी शिकायत हमलोगों ने पुलिस में की थी लेकिन पुलिस ने कई कार्रवाई नहीं की। शिवानी को शुक्रवार को दोपहर में घर पर ही थी लेकिन उसे जूली, रूबी, चिक्की और दो लड़के अपने साथ ले गए थे। आज शिवानी की लाश मिली है।
शिवानी की दादी का कहना है कि हमलोगों ने पुलिस में जाकर शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन लड़कियों के संगत में आकर ही शिवानी ने ड्रग्स लेना शुरू की थी। वह हाथ में इंजेक्शन भी लगवाती थी। पुलिसवाले कहते थे कि हम नौकरी करें कि तुम्हारी लड़की को ढूंढे।
वहीं, परिजनों ने जिन लोगों के नाम बताए हैं पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। शिवानी की चाची का कहना है कि आरोपी लड़की जूली ड्रग्स का कारोबार करती है। पुलिस ने फिलहाल लड़की का पीएम करा दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी संदिग्धों से पूछताछ और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शिवानी की मौत कैसे हुई है।