scriptआरक्षक के कमरे में रंगरलियां मना रहे थे लड़का-लड़की, लोगों ने पकड़ा तो जमकर हुआ हंगामा | Lover couple caught in objectionable condition from constable room | Patrika News
शिवपुरी

आरक्षक के कमरे में रंगरलियां मना रहे थे लड़का-लड़की, लोगों ने पकड़ा तो जमकर हुआ हंगामा

लड़का-लड़की के आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक होता रहा हंगामा…

शिवपुरीOct 20, 2022 / 09:06 pm

Shailendra Sharma

arakshak.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी में गुरुवार की दोपहर उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब एक पुलिसकर्मी के कमरे से लड़के-लड़की को लोगों ने आपत्तिजनकर हालत में पकड़ लिया। लड़का-लड़की कमरे में आपत्तिजनकर हालत में थे तभी लोगों को उनके कमरे में होने के बारे में पता चला तो कमरे के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तो पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं वहीं कमरे पर हो रहे हंगामे की खबर लगते ही आरक्षक भी मौके पर पहुंच गया और उसे भी लोगों के गुस्से को झेलना पड़ा, लोगों ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा और इसी बीच प्रेमी युगल मौके से भाग निकले।

 

आरक्षक के कमरे में रंगरंलियां
मामला शहर के फिजिकल थाना इलाके का है जहां एक मकान के कमरे में एक आरक्षक किराए पर रहता है। लोगों का कहना है कि आरक्षक के कमरे पर अक्सर लड़का-लड़की आया करते थे। गुरुवार को भी लड़का-लड़की कमरे पर पहुंचे थे और आरक्षक दोनों को कमरे में अकेला छोड़कर घर से बाहर चला गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस पर आपत्तिजताई। कमरे में लड़का-लड़की के होने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ कमरे के बाहर जुट गई और जब कमरे में देखा गया तो लड़का-लड़की आपत्तिजनक हालत में थे। लोगों ने विरोध किया और कमरा खुलवाकर दोनों को बाहर निकाला तो उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका होना बताया।

 

यह भी पढ़ें

रास्ता रोककर युवती के चेहरे पर पेपर कटर से हमला, आरोपियों में एक लड़की भी थी



आरक्षक से भी हुई धक्कामुक्की
कमरे पर हो रहे हंगामे की खबर इसी बीच पकड़े गए युवक-युवतियों ने आरक्षक को दे दी थी तो वो भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गया। आरक्षक ने लड़का-लड़की को लोगों से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान लोगों के गुस्से का सामना आरक्षक को भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने आरक्षक से भी धक्का-मुक्की की और जमकर खरी-खोटी सुनाई। करीब डेढ़ घंटे तक सारा हंगामा होता रहा। युवक-युवती के आपत्तिनजक हालत में पकड़ाने और हंगामा होने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हंगामे की आड़ में युवक-युवती मौके से गायब हो चुके थे। फिलहाल फिजिकल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Shivpuri / आरक्षक के कमरे में रंगरलियां मना रहे थे लड़का-लड़की, लोगों ने पकड़ा तो जमकर हुआ हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो