इसी क्रम में मंगल-बुधवार की रात भी मंगल सिंह ने शराब के नशे में धुत्त होकर प्रीती की मारपीट कर दी। जब यह बात जितेंद्र को पता चली तो वह अपनी बहन प्रीती की ससुराल पहुंचा और जीजा के साथ गाली गलौंच कर दी। इस बात से जीजा मंगल सिंह बेहद क्षुब्ध हो गया और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर जितेंद्र की हत्या करने की योजना बना ली। इसी योजना के तहत उसने जितेंद्र से माफी मांगी और शाम को उसे अपने साथ अपनी कार में बिठा कर शिवपुरी रोड पर ले लाया।
इस दौरान कार में सवार मंगल सिंह,उसके चचेरे भाई बज्जू सिंह कुशवाह ने जितेंद्र कुशवाह और जितेंद्र के दोस्त राजा को खूब शराब पिलाई। जब जितेंद्र शराब के नशे में धुत्त हो गया तो पतारा के पास सेंवढ़ा मार्ग पर मंगल सिंह टॉयलेट करने के बहाने कार से उतरा तथा जितेंद्र को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि मंगल सिंह ने जितेंद्र को नौ गोलियां मारी है, शरीर पर चार गोलियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।
जबकि घटना के दौरान जितेन्द्र का मित्र राजा मौके से अपनी जान बचाकर भाग गया। बाद में सुभाषपुरा पुलिस ने इस पूरी घटना के चश्मदीद गवाह राजा की शिकायत पर आरोपी मंगल सिंह व बज्जू के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी सुभाषपुरा अमित चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के चश्मदीद राजा की शिकायत पर दो लोगो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर दोनो आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।