scriptBreaking – ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, कई घायल, जानिए केंद्रीय मंत्री का क्या है हाल | Bees attack Union Minister Jyotiraditya Scindia's program in Shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

Breaking – ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, कई घायल, जानिए केंद्रीय मंत्री का क्या है हाल

jyotiraditya scindia shivpuri news मध्यप्रदेश में शिवपुरी सेलिंग क्लब पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया।

शिवपुरीNov 30, 2024 / 04:52 pm

deepak deewan

jyotiraditya scindia shivpuri news

Container and toll booth burnt in fire in Shivpuri before Jyotiraditya Scindia’s arrival

मध्यप्रदेश में शिवपुरी सेलिंग क्लब पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मधमक्खियों के काटने से कई लोग घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी तरह मधुमक्खियों से बचा लिया गया।
शिवपुरी शहर के सेलिंग क्लब पर शनिवार की दोपहर करीब 3:15 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकार और सुरक्षा कर्मी मधुमक्खियां के काटने से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुआं की वजह से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया। मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News / Shivpuri / Breaking – ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, कई घायल, जानिए केंद्रीय मंत्री का क्या है हाल

ट्रेंडिंग वीडियो