शिवपुरी शहर के सेलिंग क्लब पर शनिवार की दोपहर करीब 3:15 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकार और सुरक्षा कर्मी मधुमक्खियां के काटने से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: एमपी में दो दिन की छुट्टी की घोषणा, 30 नवंबर और 1 दिसंबर के अवकाश के आदेश जारी
बताया जा रहा है कि पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुआं की वजह से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया। केंद्रीय मंत्री के ऊपर कपड़ा डालकर उन्हें मधुमक्खियों से बचाया गया।
मधुमक्खियां के काटने से कई लोग घायल हुए जिनमें से कुछ लोग अस्पताल पहुंचे। फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। रामसर साइट चांदपाठा झील में प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन की ओर जा रहे थे तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, लोगों को काटना शुरु कर दिया। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन भी मौके पर मौजूद थे।मधुमक्खियों के काटने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इधर सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला। मधुमक्खियों के हमले के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि धुएं से मधुमक्खियां भड़कीं जबकि कुछ लोगों के मुताबिक वहां उड़ रहे ड्रोन की आवाज से मधुमक्खियां बिफराईं थीं।