scriptVijaypur By Election 2024 : आदिवासी मतादाओं को वोट डालने से रोकने का आरोप, वीरपुर थाने में हंगामा | Vijaypur By Election 2024 Allegations of preventing tribal voters from voting ruckus in Veerpur police station | Patrika News
श्योपुर

Vijaypur By Election 2024 : आदिवासी मतादाओं को वोट डालने से रोकने का आरोप, वीरपुर थाने में हंगामा

Vijaypur By Election 2024 : विजयपुर विधानसभा सीट पर जगह-जगह झड़पों से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। खासतौर पर आदिवासी और जाटव समाज के मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। ऐसे में आदिवासी और जाटव समाज के मतदाताओं वीरपुर थाने में हंगामा किया है।

श्योपुरNov 13, 2024 / 12:59 pm

Faiz

Vijaypur By Election 2024
Vijaypur By Election 2024 : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस सीट पर जगह जगह मामूली झड़पों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। आरोप है कि क्षेत्र में जगह-जगह दबंगों द्वारा खासतौर पर आदिवासी और जाटव समाज के मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। यहां तक कि वीरपुर में जाटव और रावत समाज के लोगों के बीच में लाठी डंडे चलने के साथ पथराव की खबर सामने आई है। इसी के चलते आदिवासी और जाटव समाज के मतदाता वीरपुर में हंगामा कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वीरपुर थाने का घेराव कर दिया है।
विजयपुर विधानसभा के उप चुनाव में सुबह 10 बजे तक 35 फीसदी से अधिक तदान होने की सूचना मिली है। हालांकि, तेजी से चल रहे मतदान के बीच छुटपुट झड़पों की खबरें भी यहां लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि, बिजयपुर के चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी आमने सामने हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पकड़कर नजरबंद कर लिया था। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इसपर विरोध जताने के बाद करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद कर लिया है। माना जा रहा है कि स्थितियों को सामान्य बनाए रखने के लिए दोनों प्रत्याशियों को मतदान समाप्त होने तक कस्टडी में रखा है

रावत समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता को पीटा

इधर, मतदान के दौरान फायरिंग की सूचना भी मिली है। हालांकि, पुलिस ने उसे अफवाह बताया है। अंधूपुरा गांव में मतदान से रोकने पर शाक्य समाज के लोगों ने हंगामा किया। कांग्रेस नेता श्रीपति शाक्य की रावत समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। श्रीपति शाक्य उनकी बेटी और पुत्रबधू को बिना मतदान के लौटना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पैतृक गांव सुनवई के पोलिंग बूथ पर महिला के साथ वोट डालने रहे युवक को सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया, विवाद हुआ, इसके सशस्त्र सेना के जवान ने रामदास रावत नाम के युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे हंगामा हो गया।
यह भी पढ़ें- Vijaypur By Election 2024 : कांग्रेस कैंडिडेट के बाद भाजपा प्रत्याशी को भी पुलिस ने कस्टडी में लिया, जाने कारण

कांग्रेसियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

दूसरी तरफ आदिवासी गांवों में फायरिंग व विवाद की घटनाओं के विरोध में मंगलवार दोपहर से श्योपुर कलेक्टोरेट में धरना देकर बैठे कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार व अन्य बुधवार की सुबह तक नहीं हटे तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार लिया है। पुलिस की ओर से सभी पर आचार संहिता के उल्ल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Sheopur / Vijaypur By Election 2024 : आदिवासी मतादाओं को वोट डालने से रोकने का आरोप, वीरपुर थाने में हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो