विजयपुर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। करीब एक घंटे बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को ढूंढा और उन्हें पकड़कर अपनी सुरक्षा में बैठा लिया। इस संबंध में अधिकृत रूप से कहा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के पहरे में बैठाया गया है।
यह भी पढ़ें: श्योपुर में पुलिस की सख्ती, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को नहीं करने दिया प्रवेश उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद किए जाने का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध जताया। उनका कहना था कि बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद किया जाना चाहिए। कांग्रेसी की इस मांग के दो घंटे बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी पुलिस ने नजरबंद कर लिया। उन्हें पुलिस पहरे में एसडीओपी कार्यालय में बैठाया गया है।
बता दें कि विजयपुर में उपचुनाव में वोटिंग से पहले कई जगहों पर हिंसा और फायरिंग की घटनाएं हुई हैं। मतदान के दौरान भी कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं। सुबह मतदान चालू होते ही बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने गांव सुनवई में वोट डाला। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस सुरक्षा में अपने गांव में वोट डाला।