scriptकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी खुली छूट, खर्चा देने का भी ऐलान | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan said sell crops where you get profit bjp government bear traveling expenses | Patrika News
श्योपुर

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी खुली छूट, खर्चा देने का भी ऐलान

Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया जहां फायदा मिले किसान वहां अपनी फसल बेचें, आने जाने का खर्च सरकार देगी..।

श्योपुरNov 06, 2024 / 09:39 pm

Shailendra Sharma

Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर किसानों के लिए बड़ा ऐलान दिया है। इस बार शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए छूट देते हुए कहा है कि किसान जहां चाहें अपनी फसल ले जाकर बेच सकते हैं, इतना ही नहीं फसल के अच्छे दाम के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मंडी आने जाने का खर्च देने का भी ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए विजयपुर पहुंचे थे। मंडी प्रांगण में हो रही सभा को संबोधित करने से पहले तो शिवराज सिंह चौहान ने पहले अपने पुराने अंदाज में जनता का अभिवादन किया और फिर किसानों को बड़ी सौगात दी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। फसल को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदकर खेती को लाभ का धंधा बनाने का काम किया जा रहा। किसान भाइयों को जहां फसल का ज्यादा दाम मिले, वहां वे मंडी में जाकर बेच सकते हैं। उनके मंडी में आने-जाने का खर्च सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़ें

Local Holiday: जबलपुर-बैतूल के बाद इस जिले में भी 12 नवंबर की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल



सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस फुस्सी बम है, हिमाचल और कर्नाटक में उनकी गारंटियां फेल हो गईं। कांग्रेस की सरकार इतने समय तक रही, लेकिन बहनों के खाते में कभी एक रुपया नहीं डाला। भाजपा सरकार द्वारा बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपये डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को जिताने की अपील भी जनता से की।

Hindi News / Sheopur / कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी खुली छूट, खर्चा देने का भी ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो