आपको बता दें कि, ये मामला श्योपुर के गैस एजेंसी रोड का है। गुरुवार रात करीब 10 बजे काले रंग की गाड़ी में सवार होकर एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने सीएनसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंची। यहां पहले तो चीम ने युवक से कुछ पूछताछ की। फिर टीम ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया और लेकर जाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरु कर दिया, जिसमें वाहन के शीशे फूट गए। हालांकि, इस पथराव में टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO
NIA और STF को मिली थी टिप
बताया जा रहा है कि, एनआईए और एसटीएफ की टीमों को इनपुट मिला था कि, वाजिद खान नामक संबंधित युवक लंबे समय से पीएफआई से जुड़कर काम कर रहा है। यही नहीं, इनपुट ये भी था कि, इंदौर के कोर्ट में की रिकॉर्डिंग के मामले से भी उसका कनेक्शन है। इस इनपुट के आदार पर एनआइए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को बिना बताए आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। बताया ये भी जा रहा है कि, भोपाल में ही वो वकालत करता था, लेकिन इंदौर में युवती की गिरफ्तारी के बाद श्योपुर लौट आया है।
यह भी पढ़ें- ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
कोतवाली पहुंचे युवक के परिजन
जैसा कि, हमने पहले ही बताया कार्रवाई करने वाली टीमों ने इस जानकारी को गोपनीय रखते हुए वाजिद खान की गिरफ्तारी कार्रवाई की थी। इसी के चलते स्थानीय लोगों को भी इस संबंध में कुछ पता नहीं था। इस वजह से उन्होंने सोचा कि, कुछ लोग युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसलिए युवक की सुरक्षा के चलते उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने पूरी जानकारी दी, तब वो वापस लौटे। वहीं, मामले को लेकर श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किया गए युवक पर पीएफआई के लिए काम करने का संदेह है। इसी के चलते पूछताछ के लिए उसे दोनों टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल