scriptआधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव | Stones pelted on NIA and STF on suspicion of kidnappers | Patrika News
श्योपुर

आधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव

युवक को गिरफ्तार करने पहुंची एनआईए और एसटीएफ की संयुक्त टीमों पर स्थानीय लोगों ने किडनैपर्स समझकर पथराव कर दिया।

श्योपुरFeb 03, 2023 / 06:09 pm

Faiz

News

आधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव

मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से जुड़े संदिग्धों के संबंध में एनआईए और एसटीएफ की संयुक्त टीमें लगातार कारर्वाई कर रही हैं। इसी कड़ी में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार करने रात श्योपुर पहुंची दोनों टीमों को एक छोटे से कनफ्यूजन के चलते बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि, कारर्वाई के दौरान युवक के परिजन और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव कर दिये, जिसमें कार्रवाई करने वाली टीमों के वाहन के शीशे भी फूट गए। दरअसल, हमला करने वालों को लगा कि, संबंधित लोग युवक को किडनैप करने आए हैं।

आपको बता दें कि, ये मामला श्योपुर के गैस एजेंसी रोड का है। गुरुवार रात करीब 10 बजे काले रंग की गाड़ी में सवार होकर एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने सीएनसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंची। यहां पहले तो चीम ने युवक से कुछ पूछताछ की। फिर टीम ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया और लेकर जाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरु कर दिया, जिसमें वाहन के शीशे फूट गए। हालांकि, इस पथराव में टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO


NIA और STF को मिली थी टिप

nia-stf.png

बताया जा रहा है कि, एनआईए और एसटीएफ की टीमों को इनपुट मिला था कि, वाजिद खान नामक संबंधित युवक लंबे समय से पीएफआई से जुड़कर काम कर रहा है। यही नहीं, इनपुट ये भी था कि, इंदौर के कोर्ट में की रिकॉर्डिंग के मामले से भी उसका कनेक्शन है। इस इनपुट के आदार पर एनआइए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को बिना बताए आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। बताया ये भी जा रहा है कि, भोपाल में ही वो वकालत करता था, लेकिन इंदौर में युवती की गिरफ्तारी के बाद श्योपुर लौट आया है।

 

यह भी पढ़ें- ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


कोतवाली पहुंचे युवक के परिजन

जैसा कि, हमने पहले ही बताया कार्रवाई करने वाली टीमों ने इस जानकारी को गोपनीय रखते हुए वाजिद खान की गिरफ्तारी कार्रवाई की थी। इसी के चलते स्थानीय लोगों को भी इस संबंध में कुछ पता नहीं था। इस वजह से उन्होंने सोचा कि, कुछ लोग युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसलिए युवक की सुरक्षा के चलते उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने पूरी जानकारी दी, तब वो वापस लौटे। वहीं, मामले को लेकर श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किया गए युवक पर पीएफआई के लिए काम करने का संदेह है। इसी के चलते पूछताछ के लिए उसे दोनों टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

 

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल

https://youtu.be/2ymIAmlBCHE

Hindi News / Sheopur / आधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव

ट्रेंडिंग वीडियो