scriptकूनो में पहली बार पर्यटकों को हुआ चीता का दीदार | sheopur | Patrika News
श्योपुर

कूनो में पहली बार पर्यटकों को हुआ चीता का दीदार

-कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल मे पर्यटकों को नजर आया चीता पवन

श्योपुरApr 02, 2024 / 11:29 am

jay singh gurjar

कूनो में पहली बार पर्यटकों को हुआ चीता का दीदार

कूनो में पहली बार पर्यटकों को हुआ चीता का दीदार

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में पहली बार खुले जंगल मे पर्यटकों को चीता का दीदार हुआ है। बताया गया है कि कूनो के भ्रमण के दौरान मुरैना के पर्यटकों के एक दल को बीते रोज कूनो अगरा क्षेत्र के पिपलबावड़ी पर्यटन जोन में नर चीता पवन का दीदार हुआ। जिसका फ़ोटो और वीडीयो सोमवार को सोशल मिडिया पर वायरल हुआ। एपीसीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि बीते रोज चीता पवन पर्यटकों के एक ग्रुप को दिखा है।
उल्लेखनीय है कि नर चीता पवन और मादा वीरा को दिसम्बर में खुले जंगल मे छोड़ा गया था। अभी पिछले दिनों पवन कूनो की सीमा से भी बाहर चला गया, लेकिन वापस लौट आया। जबकि वीरा अभी कूनो की सीमा से बाहर है।
20 चीते लाए थे, अब 27 हो गए
प्रोजेक्ट चीता के तहत कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते(नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12) लाए गए थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई है और 13 जीवित हैं। इस बीच यहां 3 मादा चीताओं ने अब तक 4 बार में 17 शावकों को जन्म दिया, उनमें वर्तमान में 14 जीवित हैं। इस लिहाज से कूनो में अब कुल 27 चीते हो गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8w5qs8
ये भी खास-खास
08-चीते लाए थे 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से
12-चीते लाए गए 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से
07-चीतों की मौत हो गई है अब तक इन 20 में से
13-वयस्क चीते हैं अभी(6 नर व 7 मादा) कूनो में
14-शावक है अभी कूनो में
27-चीते हो गए कुल वयस्क और शावक मिलाकर

Hindi News/ Sheopur / कूनो में पहली बार पर्यटकों को हुआ चीता का दीदार

ट्रेंडिंग वीडियो