scriptहमले में घायल हुए 7 में से एक वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव के साथ सडक़ पर लगाया जाम | sheopur | Patrika News
श्योपुर

हमले में घायल हुए 7 में से एक वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव के साथ सडक़ पर लगाया जाम

-विजयपुर के मढ़ा में पुरानी रंजिश पर दो दिन पहले आरोपियों ने किया था हमला, 7 लोग हुए थे घायल, प्रदर्शन के दौरान पहुंचे एएसपी, दिया आश्वासन

श्योपुरFeb 28, 2024 / 09:03 pm

jay singh gurjar

हमले में घायल हुए 7 में से एक वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव के साथ सडक़ पर लगाया जाम

हमले में घायल हुए 7 में से एक वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव के साथ सडक़ पर लगाया जाम

विजयपुर/श्योपुर
विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ा में दो दिन पहले पुरानी रंजिश पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। इन घायलों में से एक वृद्ध की बुधवार को ग्वालियर में मौत हो गई। इससे भडक़े परिजनों ने बुधवार की दोपहर को शव के साथ विजयपुर में जाम लगा दिया और आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने तथा 7 अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाने की मांग की। इस दौरान एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर विजयपुर पहुंचे और आवेदन लेकर आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ।
बताया गया है कि पुरानी रंजिश के चलते सोमवार की रात को आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक राय होकर फरियादी पक्ष के खेत पर बने घर पर लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें फरियादी पक्ष के 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सभी को ग्वालियर रैफर कर दिया। इन्हीं घायलों में से उदयभान पुत्र चैंऊ यादव उम्र 60 साल की उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन मृतक पक्ष के परिजनों ने बुधवार की दोपहर को विजयपुर में सडक़ पर शव के साथ जाम लगा दिया। साथ ही छह आरोपी नामजद के अलावा अन्य सात आरोपियों के नाम और बढ़ाने को लेकर मांग की। मामला बढ़ा तो श्योपुर से तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर, एसडीओपी अतुलसिंह के साथ पांच थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसमें पीडि़त परिवार को समझाने की हर संभव कोशिश की जिसमें जब परिजन नहीं माने तो फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाने के लिए पीडि़त पक्ष से आवेदन लेकर यह आश्वासन परिजनों को दिया गया कि जांच के बाद बहुत जल्द आवेदन के अनुसार आरोपियों के नाम बढ़ा दिए जाएंगे। इसके बाद परिजन शव ले गए और मढ़ा में पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक शव का परिजनों के द्वारा खेत पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ये लोग घायल, जिनका ग्वालियर में चल रहा इलाज
हमले में घायल फरियाद पक्ष के 7 लोगों में से एक की मौत के बाद अब 6 लोगों का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। इनमें लोकमन यादव , केसव यादव, कल्याण यादव , रिन्कू यादव , रामदयाल यादव एवं महिला सुरक्षा यादव शामिल हैं।
इन आरोपियों पर हुई एफआईआर
मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी लौढ़ू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामहेत यादव, कल्ला पुत्र रामहेत यादव, कल्लू पुत्र रामहेत यादव, भारत पुत्र रामहेत यादव, पंजाब पुत्र लौंढ़ू यादव, छोटू पुत्र सुरेन्द्र यादव , महरु पुत्र रामस्वरूप यादव आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Sheopur / हमले में घायल हुए 7 में से एक वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव के साथ सडक़ पर लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो