scriptश्योपुर में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बनाएगी कुएं-बावड़ी मरम्मत की डीपीआर | sheopur | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बनाएगी कुएं-बावड़ी मरम्मत की डीपीआर

-केंद्र सरकार की अमृत-2 योजना के तहत श्योपुर शहर के कुएं-बावडिय़ों का होगा जीर्णोद्धार

श्योपुरAug 21, 2022 / 03:54 pm

jay singh gurjar

श्योपुर में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बनाएगी कुएं-बावड़ी मरम्मत की डीपीआर

श्योपुर में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बनाएगी कुएं-बावड़ी मरम्मत की डीपीआर

श्योपुर,
यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कभी बेहतर जलप्रबंधन के साक्षी रहे शहर के पुराने कुएं और बावडिय़ां फिर से शुद्ध जल प्रदान करेंगे। इसके लिए आस्ट्रेलिया की एक कंसलटेंसी कंपनी को श्योपुर शहर के कुएं और बावडिय़ों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें शहर के 7 कुएं और 3 बावडिय़ों का चयन किया गया है।
बताया गया है कि केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के दूसरे भाग में पुरानी जलसंरचनाओं का जीर्णोद्धार कर उन्हें फिर से संरक्षित करने का प्रावधान है। इसी के तहत इस योजना में शहर के कुएं बावडिय़ों का भी चयन किया गया है। यही वजह है कि सरकार द्वारा नियुक्त की गई कंसलटेंसी एजेंसी के रूप में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एसएमइसी के इंजीनियरों ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद कंपनी द्वारा डीपीआर बनाई जाएगी और डीपीआर के बाद फिर टेंडर प्रक्रिया और धरातल पर कार्य कराए जाएंगे। जिसमें कुएं बावड़ी की सफाई कराना, नाले-नाली के पानी को यहां से डायवर्ट करना, पूरे स्ट्रक्चर की मरम्मत कराना सहित तमाम कार्य कराए जाएंगे।
बीबीजी और काजीजी की बावड़ी का चयन
योजना के तहत जीर्णोद्धार के लिए शहर में 3 बावडिय़ां का चयन किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय में मौजूद काजीजी की बावड़ी और बीवीजी की बावड़ी सहित शीतला पाड़ा की बावड़ी शामिल है। इसके साथ ही 7 कुएं भी चिन्हित किए गए हैं। इन 10 जलसंरचनाओं को फिर से नया जीवन दिया जाएगा, ताकि भविष्य में लोगों को शुद्ध जल सहज मिल सकेगा। हालांकि प्रोजेक्ट की वास्तविक लागत डीपीआर बनने के बाद सामने आएगी, लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इंजीनियरों ने किया सर्वे
ऑस्टे्रलिया की कंसलटेंसी स्मेक कंपनी के फील्ड इंजीनियर अनुराग वाष्र्णेय ने नपा के सब इंजीनियर धर्मेंद्र पटेल, नपाकर्मी आसीम पाशा और अन्य टीम के साथ चिन्हित 7 कुएं और 3 बावडिय़ों का सर्वे किया। साथ ही डीपीआर बनाने के लिए स्थितियोंं का आंकलन किया।
डीपीआर बनाई जा रही
अमृत 2.0 योजना के तहत शहर के 7 कुएं और 3 बावडिय़ों का जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। इसके लिए शासन से नियुक्त ऑस्ट्रेलिया की कंसलटेंसी कंपनी द्वारा डीपीआर बनाई जा रही है।
धर्मेंद्र पटेल
सब इंजीनियर, नगरपालिका श्योपुर

Hindi News / Sheopur / श्योपुर में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बनाएगी कुएं-बावड़ी मरम्मत की डीपीआर

ट्रेंडिंग वीडियो