scriptgood news: प्रोजेक्ट टाइगर, चीता के बाद अब यहां शुरू होगा प्रोजेक्ट एलिफेंट | project elephant start soon in kuno will be Central Eco Tourism Center of india mp | Patrika News
श्योपुर

good news: प्रोजेक्ट टाइगर, चीता के बाद अब यहां शुरू होगा प्रोजेक्ट एलिफेंट

Good news for wild life lovers : वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए एक और खुश खबरी…प्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की तरह ही प्रोजेक्ट एलीफेंट भी शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने अब कूनो को केंद्रीय ईको टूरिज्म का सेंटर बनाने की तैयारी कर ली है… सीएम ने वन अफसरों को ईको टूरिज्म हब बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है…

श्योपुरFeb 27, 2024 / 08:12 am

Sanjana Kumar

project_tiger_project_cheetah_now_project_elephant_start_in_kuno_national_park_madhya_pradesh.jpg

Good news for wild life lovers : प्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की तरह ही प्रोजेक्ट एलीफेंट भी शुरू होगा। कूनो केंद्रीय ईको टूरिज्म का सेंटर बनेगा। ये बातें केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने कहीं। वे कूनो व गांधीसागर (मंदसौर) में चीता पुनस्र्थापना परियोजना की समीक्षा कर रहे थे। सेसईपुरा में सीएम डॉ. मोहन यादव के आग्रह पर मंत्री यादव ने प्रोजेक्ट एलीफेंट की जानकारी दी। सीएम ने वन अफसरों को ईको टूरिज्म हब बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। वे बोले- इसे अर्थव्यवस्था से जोड़ दो लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। गांधीसागर अभयारण में भी ऐसी गतिविधियां होंगी। सेसईपुरा में सभा में भील-भिलाला जनजातियों के जाति प्रमाण न बनने पर सीएम बोले- 3 माह में समस्या दूर करेंगे। हम लोगों को कागज का टुकड़ा भी न दे सके तो सरकार चलाने से क्या फायदा।

– कूनो आर्थिक विकास का मॉडल बनेगा, 40 हजार से ज्यादा सैलानी आएंगे।

– स्थानीय लोगों को भोजन बनाने, गाइड, वर्ड सेंचुरी, फोटोग्राफी की ट्रेनिंग मिलेगी।

– महिला समूहों के उत्पादों के आउटलेट, गाइड, स्थानीय उत्पाद बिक्री केंद्र खुलेंगे।
– पांच साल में कूनो अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मार्केट होगा। यहां बिना उद्योगों के ही 1000 करोड़ की अर्थव्यवस्था होगी।

केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा, प्रोजेक्ट एलीफेंट में श्योपुर कूनो के स्थानीय लोगों को हाथियों से बचाव की ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें गजमित्र बनाएंगे। केंद्रीय दल मप्र में हाथियों के व्यवहार का अध्ययन करेगा।

Hindi News/ Sheopur / good news: प्रोजेक्ट टाइगर, चीता के बाद अब यहां शुरू होगा प्रोजेक्ट एलिफेंट

ट्रेंडिंग वीडियो