scriptपुल से एक फीट ऊपर से बह रही पार्वती नदी, फिर भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग, वीडियो हैरान कर देगा | parvati river passing one foot above people crossing bridge | Patrika News
श्योपुर

पुल से एक फीट ऊपर से बह रही पार्वती नदी, फिर भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग, वीडियो हैरान कर देगा

-भारी के चलते उफान पर हैं नदी-नाले-फिर भी लापरवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे लोग-पार्वती नदी के पुल के ऊपर से बह रहा है पानी-तेज बहाव के बीच लोग वाहन से या पैदल गुजर रहे

श्योपुरJul 16, 2022 / 06:48 pm

Faiz

News

पुल से एक फीट ऊपर से गुजर रही पार्वती नदी, फिर भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग, वीडियो हैरान कर देगा

श्योपुर. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है। आलम ये है कि, अदिकतर नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। इसी बीच श्योपुर जिले में स्थितखातोली के पास बने पार्वती नदी के पुल पर लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। इलाके में भारी बारिश के बाद पुल से करीब एक फीट ऊपर नदी का पानी बह रहा है। इन हालातों में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना होना बड़ी बात नहीं है। फिर भी पुल से गुजरने वाले लोग गंभीर लापरवाही बरतते हुए पुल के ऊपर से गुजर रहे हैं। हैरानी की बात ये भी है कि, अबतक किसी भी जिम्मेदार का इस लापरवाही पर कोई ध्यान नहीं गया।


श्योपुर को राजस्थान के कोटा, खातोली और इटावा सहित कई शहरों से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के लिए पार्वती नदी पर पुल बना है। बारिश की वजह से नदी पिछले 15 से 17 घंटों से पानी में डूबा हुआ है। इस वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद है। सुबह सवा 10 बजे तक नदी के पुल के ऊपर घुटने- घुटने भर के करीब पानी है। लेकिन लापरवाही देखिए की वाहन चालक नदी का जलस्तर और कम होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। पुल पर पानी होते हुए भी जबरन उसे पार करने लगे हैं।

 

यह भी पढ़ें- बिना फिटनेस और बीमा के यहां चल रही हैं स्कूल वैन, छत पर बैठाकर बच्चों को छोड़ा जा रहा स्कूल


सामने आया वीडियो कर देगा हैरान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ciebn

घटना का एक वीडियो बी सामने आया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह नदी के पुल पर वाहन चालक और पैदल लोग लापरवाही बरतते हुए पुल पार कर रहे हैं। पुल पर पानी होते हुए भी यात्री बसों से लेकर दो पहिया वाहनों और दूसरे वाहनों को पानी में डूबे हुए पुल से निकाला जा रहा है। ऐसे में ये लापरवाही किसी भी अप्रिय घटना को न्योता दे रही है। कई साल पहले यहां पर एक बस हादसा हो चुका है। इस कई हादसे पुल पर लापरवाही बरतने के दौरान पूर्व में देखने को मिले हैं।

Hindi News / Sheopur / पुल से एक फीट ऊपर से बह रही पार्वती नदी, फिर भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग, वीडियो हैरान कर देगा

ट्रेंडिंग वीडियो