कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर स्वीप के तहत स्थानीय कलाकारो के माध्यम से फिल्माये गये इस वीडियो सांग के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के तहत सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया है। इस गीत में छोटे-छोटे बच्चे दादी अम्मा- दादी अम्मा मान जाओ, वोट डालना बहुत जरूरी जान जाओ, के माध्यम से सभी को वोट डालने की बाल मनुहार कर रहे है। इस वीडियो सोंग में गिर्राज पालीवाल के अलावा अभिनय करने वाले बच्चों में सृष्टि उपाध्याय, प्राप्ति गुप्ता, निखर दीक्षित, श्रुति गुप्ता, विनायक पालीवाल, समर शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनुष्का शर्मा, समृद्धि शुक्ला आदि शामिल है।
गायिका अंकिता ने दी आवाज
वीडियो सांग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा स्वयं गीत के बोल लिखे गये है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सरल भाषा में लिखे गये इस गीत को गायिका अंकिता कैलासिया ने आवाज दी है। इस गीत को विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।