scriptMP Election 2023: कलेक्टर ने लिखा ‘दादी अम्मा’ गीत, मतदान जागरुकता का ये वीडियो वायरल | MP Election 2023 Collector wrote voting awareness song video viral | Patrika News
श्योपुर

MP Election 2023: कलेक्टर ने लिखा ‘दादी अम्मा’ गीत, मतदान जागरुकता का ये वीडियो वायरल

स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने 17 नवंबर को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से दादी अम्मा वीडियो सोंग रिलीज किया गया…

श्योपुरOct 31, 2023 / 07:35 am

Sanjana Kumar

sheopur_collector_voting_awareness_song_news.jpg

स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने 17 नवंबर को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से दादी अम्मा वीडियो सोंग रिलीज किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बडी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो रिलीङ्क्षजग के अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान तथा वीडियो सांग के मुख्य कलाकार एवं फिल्मांकन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गिर्राज पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर स्वीप के तहत स्थानीय कलाकारो के माध्यम से फिल्माये गये इस वीडियो सांग के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के तहत सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया है। इस गीत में छोटे-छोटे बच्चे दादी अम्मा- दादी अम्मा मान जाओ, वोट डालना बहुत जरूरी जान जाओ, के माध्यम से सभी को वोट डालने की बाल मनुहार कर रहे है। इस वीडियो सोंग में गिर्राज पालीवाल के अलावा अभिनय करने वाले बच्चों में सृष्टि उपाध्याय, प्राप्ति गुप्ता, निखर दीक्षित, श्रुति गुप्ता, विनायक पालीवाल, समर शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनुष्का शर्मा, समृद्धि शुक्ला आदि शामिल है।

गायिका अंकिता ने दी आवाज
वीडियो सांग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा स्वयं गीत के बोल लिखे गये है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सरल भाषा में लिखे गये इस गीत को गायिका अंकिता कैलासिया ने आवाज दी है। इस गीत को विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।

Hindi News / Sheopur / MP Election 2023: कलेक्टर ने लिखा ‘दादी अम्मा’ गीत, मतदान जागरुकता का ये वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो