scriptसख्त पहरे में विजयपुर विधानसभा में वोटिंग कल, 2 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान | mp by election Voting in Vijaypur assembly tomorrow tight security 2 lakh 54 thousand voters will cast their votes | Patrika News
श्योपुर

सख्त पहरे में विजयपुर विधानसभा में वोटिंग कल, 2 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, 327 पोलिंग बूथों पर 2 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान

श्योपुरNov 12, 2024 / 08:16 am

Sanjana Kumar

MP By Election

विजयपुर विधान सभा सीट पर मतदान को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश.

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कल मतदान होगा, जिसके लिए आज मंगलवार 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद रवाना किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

327 मतदान केंद्रों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

इस बार सभी 327 मतदान केंद्र कैमरों की निगरानी में रहेंगे और वेबकास्टिंग के माध्यम से कंट्रोल कमांड सेंटर पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात रहेगा, साथ ही सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
327 केंद्रों पर 2 लाख 54 हजार मतदाता मतदान करेेगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रेक्षक संजीव गडकर और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन भी मौजूद रहे।


शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी-कलेक्टर


प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर कन्याल ने बताया कि विजयपुर विधानसभा में निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान विघ्न फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में 164 मतदान केंद्र क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किए गए हैं। क्रिटिकल सहित सभी केदं्रों की वेबकास्टिंग होगी। 8 मतदान केंद्र शेडो एरिया (मोबाइल नेटवर्क विहीन) में है, यहां वायरलेस सिस्टम लगाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, किसी भी स्थिति में सेक्टर अधिकारी 15 मिनट से कम समय में मतदान केंद्र पर रेस्पोंड करेंगे। कुल 44 सेक्टर अधिकारी और 16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।


सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होंगे 2 हजार जवान-एसपी


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर आम्र्ड फोर्स तैनात किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों की 5 कंपनी, एसएएफ की 7 कंपनियां मिली है। वहीं जिला पुलिस बल के 650 जवान तैनात रहेंगे।
अन्य जिलों से पुलिस के 250 जवान और होमगार्ड के 100 जवान मिले हैं। साथ ही 300 विशेष पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं। 47 सेक्टर पुलिस मोबाइल बनाई गई है, जो हर 5-6 मतदान केन्द्रों को कवर करेंगी। 27 क्यूआरटी टीमें भी मतदान दिवस पर तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।,

Hindi News / Sheopur / सख्त पहरे में विजयपुर विधानसभा में वोटिंग कल, 2 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो