श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में पहली बार हो रहे उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। यही वजह है कि मतदान केंद्रों पर चौकसी रखने के लिए क्षेत्र के सभी शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगभग डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को अंतिम रूप देते हुए सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों के बॉर्डर वाले मतदान केंद्रों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी।
Mp By Election: सीएम मोहन यादव का बयान, कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर सरकार बनाते हैंउपचुनावः बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्मीदवार मैदान में है, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला 327 केंद्रों पर लगेंगे वेबकैमरे
इस बार चुनाव में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 327 केंद्रों पर वेबकैमरे लगाए जाएंगे। जिनके माध्यम से मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग भी होगी। जिसका सीधा प्रसारण रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय विजयपुर, जिला निर्वाचन कार्यालय श्योपुर और भोपाल के राज्य कार्यालय में सीधा देखा जा सकेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वेबकास्टिंग के माध्यम से चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख के रूप में नजर रखी जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढ़वाल ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी।
मुरैना-शिवपुरी की सीमा के पास हैं 22 मतदान केंद्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जो मुरैना और शिवपुरी जिले की सीमा पर हैं। इनमें मुरैना जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम बडागांव, हराकुई, गढी, बीचपुरी, पचनया, बीसा, पटपरा, बुढेरा, खुरजान, नितिनवास और शिवपुरी जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम नहरखेडा, बासेड, बांसरैया, कटिला, मेहरवानी, निमानिया, मोराई एवं खिरखिरी के मतदान केन्द्र शामिल हैं।
राजस्थान की सीमा पर 25 मतदान केंद्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केन्द्र राजस्थान के करौली व बारां जिले की सीमा से लगते है। इनमें बारां जिले की सीमा के समीपवर्ती 8 तथा करौली जिले के समीपवर्ती 17 मतदान केन्द्र है। इनमें करौली जिले की सीमा के ग्राम नितिनवास, नदीगांव, साथेर, दुबावली, चैनपुर, दीमरछा, जमूर्दी, रिझेठा, बरोली, नीमच, अर्रोदरी, मिलावली, दातेटी, खेरोदाकला एवं सुखवास स्थित कुल 17 मतदान हैं, जबकि बारां जिले से ग्राम सुबकरा, मूंझरी, जाखदा जागीर, सूसवाडा, रजपुरा, पटोदा एवं करियादेह के 8 मतदान केंद्र लगे हैं। जिन पर कड़ी निगरानी रहेगी।
केंद्रीय सशस्त्र बलों की मिली 5 कंपनी
13 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर न केवल जिला पुलिस बल के पुलिसकर्मी बल्कि सशस्त्र बलों के सुरक्षाकर्मी भी चौक निगाह रखेंगे। इसके लिए लगभग डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। यही वजह है कि केंद्रीय सशस्त्र पुल बलों की 5 कंपनियां भी मिल गई है। एक कंपनी में 90 से 100 जवान रहते हैं, लिहाजा लगभग 5 सैकड़ा सशस्त्र सुरक्षाकर्मी श्योपुर को मिल गए हैं। जिनके साथ लगातार गांवों में फ्लैगमार्च किया जा रहा है। इसके अलावा एसएएफ की भी कुछ कंपनियां आने वाली हैं।