scriptLiquor Shops : 23 नवंबर को यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, जारी हुआ आदे | Liquor Shops will remain closed in sheopur for vijaypur by election result 2024 on 23 November order issued | Patrika News
श्योपुर

Liquor Shops : 23 नवंबर को यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, जारी हुआ आदे

Liquor Shop : एमपी की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद परिणाम आने का काउंट डाउम शुरु हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में मतगणना वाले दिन 23 नवंबर को शराब दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

श्योपुरNov 20, 2024 / 03:32 pm

Faiz

Liquor Shop
Liquor Shops : कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 23 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना को देखते रखते हुए मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में 23 नवंबर, शनिवार को संपूर्ण दिवस के लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरी तरह से ड्राई डे की घोषणा कर दी है।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शुष्क दिवस में श्योपुर जिले के मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में स्थित और संचालित सभी शराब दुकानों, बार से मदिरा का क्रय-विक्रय, आयात-निर्यात और परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- एमपी का एक ऐसा गांव जहां घोड़ी नहीं चढ़ सकता छोटी जाति का दूल्हा, पुलिस तैनाती में पूरी की गईं रस्में, Video

बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव का कारण

बुधनी: 2023 विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। बाद में लोकसभा चुनाव लड़ा, जीते और केंद्र में मंत्री बन गए। इस कारण सीट खाली थी और उपचुनाव हुआ।
विजयपुर: 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस कारण सीट खाली थी।

Hindi News / Sheopur / Liquor Shops : 23 नवंबर को यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, जारी हुआ आदे

ट्रेंडिंग वीडियो