आपको बता दें कि, देर रात मार्ग से एक कार गुजर रही थी, जिसमें सवार लोगों ने सड़क पर तेंदुए की मौजूदगी देख अपने फोन का कैमरा ऑन कर लिया। इस दौरान कार की लाइट जैसे ही तेंदुए पर पड़ी तो बजाए भागने के तेंदुए ने जोरदार दहाड़ मारते हुए कार पर ही झपट्टा मार दिया। तेंदुए के कार पर हमले का वीडियो फोन के कैमरे में कैद हो गया। हालांकि, गनीमत रही रही कि कार के शीशे चढ़े हुए थे, वरना तेंदुआ कार में सवार लोगों पर हमला भी कर सकता था। तेंदुए क झपट्टा मारने के बाद कार चालक ने घबराकर कार रोक दी। जिसके बाद तेंदुआ सड़क से नीचे उतरकर बीहड़ों में चला गया।
यह भी पढ़ें- 48 घंटों के लिए बिगड़ेगा मौसम, धमाकेदार बारिश का येलो अलर्ट, बिजली के साथ गिरेंगे ओले
वायरल हो रहा ये वीडियो
बता दें कि मामला बीरपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कूनो सायफन पुल के पास का है, जहां रात के समय जंगल से निकलकर एक तेंदुआ तेलीपुरा और भैरोपुरा गांव के पास रिहायशी इलाके में आ गया, जिसे देखते ही वहां से गुजर रही कार समेत अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों वाहनों को रोक दिया। गाड़ियों की लाइट पड़ते ही तेंदुआ दहाड़ते हुए और झपट्टा मारते हुए कुछ सेकंड सड़क पर रहने के बाद सड़क से उतरकर बीहड़ में भाग गया, जिसका वीडियो कर में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।