जनवरी के आखिरी हफ्ते में सूबे के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौमस विभाग की मानें तो जबलपुर संभाग के जिलों में आज और कल बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन इलाकों में बूंदाबांदी होगी। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री के बढ़ोतरी हो सकती है।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में जबलपुर संभाग के जिले में बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ – साथ प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड-डे का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने छतरपुर, ग्वालियर, मऊगंज, भिंड, निवाड़ी और मुरैना में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इन इकालों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों के भीतर तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी।