scriptनहीं मिला लोन तो महिला ने Bank में मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों की कर दी पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो | woman beating bank employee with 2 persons in shamli | Patrika News
शामली

नहीं मिला लोन तो महिला ने Bank में मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों की कर दी पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो

Highlights

लोन के लिए बैंक में चक्कर लगा रही थी पीडि़ता
बैंक कर्मचारियों पर लोन के लिए टरकाने का आरोप
लोन न देने से नाराज महिला ने दो साथियों संग की मारपीट

शामलीDec 01, 2019 / 02:11 pm

Nitin Sharma

शामली। बैंक में कई बार चक्कर लगाने पर भी लोन न मिलने से नाराज एक महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके साथ पहुंचे तीन युवकों ने बैंक गार्ड से लेकर अधिकारियों संग मारपीट कर दी। महिला लगातार बैंक अधिकारियों से लोन लेने के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन अधिकारी महिला की सुनने को तैयार नहीं थे। जिससे नाराज होकर महिला ने अपने दो साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पिटाई के बाद बैंक कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर महिला की शिकायत की है।

5 और 3 साल की बेटियों को घुमाने के लिए निकले पिता ने कर दी दोनों की हत्या- देखें वीडियाे

घटना शामली के थानाभवन कस्बे के सिंडीकेट बैंक की है। जहां कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि उनके बैंक पर क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी एक महिला राखी अपने दो साथियों के साथ पहुंची और उसने बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में बैंक कई कर्मचारी घायल हो गये। जब उन्होंने मारपीट करने का विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गये। बैंक कर्मचारियों की तहरीर के बाद थानाभवन पुलिस ने बैंक कर्मचारियों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला बैंक कर्मचारियों से लोन ना देने से नाराज थे। इसके चलते महिला आए दिन बैंक अधिकारियों से लोन के लिए चक्कर लगा रही थी, लेकिन वह उसे टरका रहे थे। जिससे परेशान होकर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Shamli / नहीं मिला लोन तो महिला ने Bank में मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों की कर दी पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो