पूछताछ के दौरान अभियुक्तों से पता चला है कि पकड़े गए आरोपी जिस बाइक को चला रहे थे, वह चोरी की है। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई, तो अभियुक्तों ने बताया कि 8 मोटरसाइकिल शामली और बागपत जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी की है। जिन्हें इन्होंने मोहल्ला रायजादगान डंगडूगरा पर नहर के पास बने एक खंडहर में छुपा रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई अन्य 7 मोटर साइकिलें बरामद की गईं।