घटना शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर की है। गांव मलकपुर निवासी विकास अपने ट्रैक्टर में कोल्हू का सामान लेकर गांव मामोर गया था। ट्राली में एक महिला व उसके तीन पोते भी सवार थे। अभी ट्रैक्टर चालक गांव मामोर में कोल्हू का सामान देकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर ट्राली का डाला खुल गया। ट्राली का डाला खुलने के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली को साइड में लगाने का प्रयास करने लगा, तभी सड़क किनारे खाई में ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। ट्राली के नीचे दबने से महिला सुरेशा व उसके पोते सचिन की दर्दनाक मौत हो गई और बाकी गम्भीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे दादी पोते के साथ और घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दादी पोते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।