scriptकैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का बड़ा दावा, कहा- योगी सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब रही | suresh rana says government has managed to stop migration from kairana | Patrika News
शामली

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का बड़ा दावा, कहा- योगी सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब रही

खास बातें-

कैराना में स्वागत समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का दावा
कहा- योगी आदित्यनाथ के शासन में कैराना की स्थिति पूरी तरह से बदली
बोले- पहले सरेआम होती थी व्यापारियों की हत्या, लेकिन अब शांति

शामलीAug 29, 2019 / 06:08 pm

lokesh verma

suresh-rana.jpg
शामली. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत होने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे भाजपा नेता सुरेश राणा का हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान एक बार कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने दोहराया कि कुछ वर्ष पूर्व कई हिंदू परिवारों को कैराना से विस्थापन का दंश झेलना पड़ा था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार कैराना से पलायन रोकने में पूरी तरह से कामयाब हुई है। बता दें कि उक्त बातें सुरेश राणा ने कैराना में आयोजित एक स्वागत समारोह में कही।
नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही कैराना है, जहां पहले लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता था। यह वही कैराना है, जहां व्यापारियों की सरेआम हत्या हो जाती थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के शासन में अब कैराना में शांति है। यहां के लोग मुख्यमंत्री काे धन्यवाद देते हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले को मिला 738 करोड़ रुपये का बिजलीघर

सुरेश राणा ने आगे कहा कि शामली की विद्युत समस्या को देखते हुए योगी सरकार ने 738 करोड़ रुपए का एक बिजलीघर मंजूर कर दिया है। इसके अलावा सरकार शामली में तमाम योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि कैराना के लिए सीएम योगी ने एक पीएसी कैंप की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया है। बता दें कि जिले में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर सुरेश राणा का जोरदार स्वागत किया गया।

Hindi News / Shamli / कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का बड़ा दावा, कहा- योगी सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब रही

ट्रेंडिंग वीडियो