Pulwama Attack: पाकिस्तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग
37 जवान हुए शहीद आपको बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें 37 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई गंभीर हैं। हमला इतना भयंकर था कि काफिले में शामिल कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हमले के बाद देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
जनपद वासी मांग रहे सलामती की दुआ पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामली जनपद का रहने वाले जवान अमित कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। 92 बटालियन में तैनात अमित कुमार जनपद के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2017 में ही सीआरपीएफ में भर्ती हुए हैं। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई है और वह परिवार में सबसे छोटे हैं। जनवदवासी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
प्रदीप कुमार भी हुए शहीद वहीं, शहीद हुए जवानों में एक नाम शामली के प्रदीप कुमार का भी है। प्रदीप कुमार कस्बा बनत के रहने वाले थे। जैसे ही उनके परिवार को शहादत की सूचना मिली, तो उन्होंने शहादत पर गर्व जताते हुए सरकार से बदले की मांग कर डाली। प्रदीप कुमार 21 बटालियन में तैनात थे। वह शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के रहने वाले थे। प्रदीप वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। तीन दिन पहले ही वह छुट्टी से वापस ड्यूटी के लिए गए थे। परिजनों को गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे शहादत की सूचना मिली। शहीद के परिजनों ने मांग की कि केंद्र सरकार इस हमले का बदला ले। चाहे इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़े या फिर युद्ध करना पड़े।