scriptकोरोना संदिग्ध की मौत, पूरी कालोनी में फैली दहशत | shamli : Corona suspect's death, panic spread throughout the colon | Patrika News
शामली

कोरोना संदिग्ध की मौत, पूरी कालोनी में फैली दहशत

Highlights
हरियाणा से शामली आए एक वृद्ध की तबियत खराब हाेने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोराना जांच के लिए उनका नमूना लिया था। जांच रिपाेर्ट आने से पहले ही वृद्ध की माैत हाे गई।

शामलीJun 13, 2020 / 11:50 am

shivmani tyagi

Coronavirus: राजकोट सिविल अस्पताल की एक और महिला चिकित्सक को कोरोना, अहमदाबाद कोविड अस्पताल में दे रही थी ड्यूटी

Coronavirus: राजकोट सिविल अस्पताल की एक और महिला चिकित्सक को कोरोना, अहमदाबाद कोविड अस्पताल में दे रही थी ड्यूटी

शामली। जिले में एक ( COVID-19 virus ) कोरोना संदिग्ध की की मौत हो गई। शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने वृद्ध का सैम्पल लिया गया था, लेकिन देर रात ही वृद्ध की मौत हो गई। मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध के शव काे अपने कब्जे में ले लिया। इस माैत के बाद से बाद आस-पास के लाेग भी दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में दलित उत्पीड़न पर मायावती नाराज, पर सीएम योगी की तारीफ की

घटना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला प्रेम नगर की है। दाे दिन पूर्व ही यहां आए 80 वर्षीय सहदेव सिंह की माैत हाे गई। वह हरियाणा से अपने घर शामली आए थे। इनकी तबियत खराब थी। सूचना पर शुक्रवार की दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहदेव का ( COVID-19 ) कोरोना सैम्पल लिया था, लेकिन देर शाम ही उनकी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर सड़क हाद्सा: काम की तलाश में निकले पिता और दो बेटों की दर्दनाक माैत

सहदेव की मौत से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को अपने साथ ले गई। नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ दीपा पंवार ने बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके शव को लेकर गई है। सहदेव सिंह की दाे दिन बाद कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अब इस माैत के बाद सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि वृद्ध की कोरोना वायरस ( Corona virus )
रिपाेर्ट निगेटिव आए।

Hindi News / Shamli / कोरोना संदिग्ध की मौत, पूरी कालोनी में फैली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो