यूपी में दलित उत्पीड़न पर मायावती नाराज, पर सीएम योगी की तारीफ की
घटना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला प्रेम नगर की है। दाे दिन पूर्व ही यहां आए 80 वर्षीय सहदेव सिंह की माैत हाे गई। वह हरियाणा से अपने घर शामली आए थे। इनकी तबियत खराब थी। सूचना पर शुक्रवार की दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहदेव का ( COVID-19 ) कोरोना सैम्पल लिया था, लेकिन देर शाम ही उनकी की मौत हो गई।बुलंदशहर सड़क हाद्सा: काम की तलाश में निकले पिता और दो बेटों की दर्दनाक माैत
सहदेव की मौत से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को अपने साथ ले गई। नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ दीपा पंवार ने बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके शव को लेकर गई है। सहदेव सिंह की दाे दिन बाद कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अब इस माैत के बाद सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि वृद्ध की कोरोना वायरस ( Corona virus )रिपाेर्ट निगेटिव आए।