अंडरपास के अंदर बंद हुई बस तो फंसे यात्री
उधर मंगलवार शाम यात्रियों से भरी एक बस रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास में भरे पानी के चलते उसमें फंस गई। बस में पानी भरने में उसमें बैठे यात्री भी परेशान हो गये। यात्रियों का सामान खराब होने से लेकर छोटे बच्चों के गर्दन तक पानी पहुंच गया। मौके पर बस के अंदर पानी को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। वहीं यहां लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व रेलवे विभाग को लगातार इस बारे में अवगत कराया जा रहा है, लेकिन उन्होंने समस्या के निराकरण का प्रयास नहीं किया।
हल्की बरसात में ही अंडरपास में भर जाता है पानी
हल्की सी बरसात में ही अंडरपास तालाब बन रहे हैं। इसके बाद जिला मुख्यालय से क्षेत्र के दर्जनों गांव का सम्पर्क टूट जाता है। लोगों के अनुसार यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में यहां अंडरपास में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में भी कई बड़े हादसे होने से बचे हैं। गत वर्ष यात्रियों से भरी रोडवेज बस अंडरपास में फंस गयी थी। इससे यात्रियों की जान पर बन आई थी।