दरअसल, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के अजुद्धा चौक का है। जहां के निवासी जवाहर की भतीजी की रविवार को शादी थी। इस शादी समारोह में शामिल होने जवाहर के रिश्तेदार की बेटियां कार में सवार होकर दिल्ली से कार में आ रही थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार घर के पास पहुंची तो ई-रिक्शा में सवार 5 मनचलों ने युवतियों को देखकर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां दुल्हन का चाचा जवाहर गाड़ी को साइड में लगवा रहा था। जब जवाहर ने मनचलों की यह हरकत देखी तो उसने इस बात का विरोध किया। इस पर दोनों तरफ से गाली-गलौच हुई। इसी बीच मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने मामला जैसे-तैसे शांत करा दिया।
बताया जा रहा है कि मामला शांत होने के बाद फिर से मनचले अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ जवाहर के घर पर पहुंचे और हमला कर दिया, जिसमें 3 लोगों को चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल है।