scriptमरने के बाद नहीं मिला कंधा तो कूड़ा वाहन में ढोया गया महिला का शव | Nobody helped, the body of a woman transported in a garbage vehicle | Patrika News
शामली

मरने के बाद नहीं मिला कंधा तो कूड़ा वाहन में ढोया गया महिला का शव

शामली की इस घटना ने मानवता को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। यहां एक महिला की मौत हो जाने के बाद कोई भी कंधा देने के लिए नहीं आया तो कूड़ा वाहन में महिला के शव को ढोया गया।

शामलीMay 09, 2021 / 06:17 pm

shivmani tyagi

dead_boday.jpg

कूड़ा वाहन में महिला काे श्मशान घाट ले जाते पालिकाकर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली ( Shamli news ) कस्बा जलालाबाद ( Jalalabad ) की इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। शामली में एक महिला की मौत होने के बाद कोई भी कंधा देने के लिए नहीं आया तो कूड़ा वाहन ( Garbage vehicle ) में महिला के शव ( dead body )को ढोया गया। जलालाबाद नगर पंचायत के कूड़ा वाहन में जब महिला के शव को लो जाया जा रहा था तो इस दौरान किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी के बागपत की यह घटना आपको हैरान कर देगी: श्मशान से चुराए कफ़न प्रेस करके बाजार में बेचता था ये गिरोह, सैकड़ों कफन बरामद

घटना शामली के जलालाबाद नगर पंचायत के मोहल्ला मोहम्मदीगंज में डॉक्टर प्रभात बंगाली का परिवार रहता है। रविवार को डॉ प्रभात बंगाली की 50 वर्षीय बहन बालामती की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृत्यु होने के बाद डॉ बंगाली के परिवार ने बहन के अंतिम संस्कार के लिए मोहल्ले के लोगों से कहा लेकिन कोई भी नहीं आया। लोगों को लगा कि डॉक्टर की बहन की मौत कोरोना से हुई है लेकिन इसका भी कोई प्रमाण नहीं था। डॉक्टर ने मौहल्लेवासियों से कहा कि उसकी बन की मौत कोरोना से नहीं हुई लेकिन कोई नहीं मानाय़ जब काफी देर बाद भी कोई कंधा देने नहीं आया तो डॉ प्रभात बंगाली ने नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल गफ्फार व अधिशासी अधिकारी विजय आनंद से गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें

लखनऊ बैकुंठ धाम में नई तकनीक से शुरू हुआ हरित शवदाह गृह, सुरक्षित होगा पर्यावरण

हद तो समय हो गई जब महिला के शव के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को भेज दिया गया था। इस तरक महिला के शव को कूड़ा ढुलाई करने वाली गाड़ी में रखकर होली कल्लर शमशान घाट ले जाया गया जहां शव का दाह संस्कार किया। महिला के शव को कूड़ा गाड़ी में ढोए जाने की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पूरे मामले में नगर पंचायत पदाधिकारियों का कहना है कि शव का कोई भी संस्कार नहीं कर रहा था। उनकी कोरोना योद्धा टीम ने शव ने संस्कार कराया है।

Hindi News / Shamli / मरने के बाद नहीं मिला कंधा तो कूड़ा वाहन में ढोया गया महिला का शव

ट्रेंडिंग वीडियो