दो युवकों पर लगा चोरी का आरोप कस्बे के कैराना रोड निवासी एक परिवार के घर में शादी समारोह चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान दो नशेड़ी युवकों ने घर में चार्जिंग पर लगे आधा दर्जन मोबाइल चोरी कर लिए। घर से आधा दर्जन मोबाइल चोरी होने पर स्वजनों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक स्वजनों ने आपने अपने मोबाइल की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में दर्जनों लोग इकट्ठा होकर मोहल्ले में एक युवक के घर पहुंचे। लोगों ने उस युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे। जिसके बाद स्वजनों ने युवक को उन लोगों के हाथ सौंप दिया।
लोगों ने दी तालिबानी सजा जिसके बाद लोग युवक को लेकर अपने घर आ गए। लोगों ने युवक को एक कमरे में बंद कर लिया। आरोप है कि उसके हाथ पर बांध दिए और कानून हाथ में लेकर खुद ही युवक को तालिबानी सजा दे दी। उसके बाद उसकी घंटों तक जमकर पिटाई की। पकड़े गए युवक ने अपने एक अन्य साथी का भी नाम बताया जिसके बाद उक्त लोगों ने उस युवक को पकड़ कर उसकी भी जमकर पिटाई की। इस दौरान पिटाई कर रहे लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
तीन मोबाइल बरामद मारपीट के दौरान युवक ने तीन मोबाइल बरामद करा दिए। पिटाई करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया। बाकी तीन मोबाइलों की तलाश की जा रही है। पिटाई से पीड़ित हुए दोनों युवकों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बंधक बनाकर युवक की पिटाई की जानकारी से इनकार किया है। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।