ताजा मामला शामली जिले का है। जहां दो लड़कियां आपस में शादी करने पर अड़ गई हैं। इतना ही नहीं, अपनी इस मांग को लेकर वह बुधवार दोपहर शामली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी से मुलाकात करने पहुंच गई और पूरी बात उन्हें बताई।जानकारी के मुताबिक, दोनों की उम्र 19-20 वर्ष है। इनमें एक युवती झिंझाना की है वहीं तो दूसरी कांधला की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक इनका कहना है कि ये दोनों गाजियाबाद में एक साथ पढ़ाई करती थीं। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और अब दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया है। लेकिन उनके परिजन इसके खिलाफ हैं। इसके चलते उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
इस मामले में एएसपी शामली राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि युवतियों ने खुद को बालिग बताया है और शादी की इजाजत व सुरक्षा के लिए पत्र दिया है। इन दोनों को महिला थाने भेज दिया गया है। वहीं महिला थाना प्रभारी नीरज सिंह का कहना है कि एक युवती कांधला क्षेत्र की रहने वाली है और वह अपने घर जाना चाहती थी, इसलिए दोनों को कांधला पुलिस के पास भेज दिया गया है।