लोगों ने किया हंगामा शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव आभेपुर में दूसरे समुदाय के दो युवकों ने होली के लिए तैयार की गई होलिका में बुधवार देर रात को अचानक आग लगा दी। गुरुवार सुबह घटना का पता चला तो हंगामा हो गया। समय से पहले ही होली दहन के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम दिलशाद और नदीम हैं।
यह कहा पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों की मानें तो दोनों युवकों ने समय से होली जलाने की धमकी दी थी। युवकों ने इस तरह की घटना से माहौल बिगाड़ने का काम किया है। इस मामले में एएसपी शामली राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति की तहरीर मिली है। दो लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।