scriptयूपी के शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले घबराए लोग | Earthquake in UP Shamli people panicked | Patrika News
शामली

यूपी के शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले घबराए लोग

शुक्रवार रात यूपी के शामली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की त्रीवता 3.2 मापी गई। इन झटकों से लोग दहशत में आ गए। भूकंप के बाद काफी देर तक यहां लोग अपने घरों से बाहर देखे गए।

शामलीFeb 03, 2023 / 11:30 pm

Shivmani Tyagi

earthquake_in_shamli.png

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से भूकंप के झटकों की जानकारी साझा की गई। बताया गया कि भूकंप के यह झटके रिएक्टर पैमाने पर करीब 3.3 त्रीवता वाले थे। भूकंप का केंद्र भी शामली ही बताया गया। हालांकि यह झटके कुछ ही देर के लिए महसूस किए गए लेकिन इसकी दहशत लोगों में काफी देर तक रही।
जान-माल का कोई नुकसान नहीं
अच्छी बात ये है कि भूकंप के झटकों के बीच कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। यह झटके उस समय आए जब अधिकांश लोग अपना दिनभर का काम निपटाने के बाद अपने-अपने घरों में पहुंच चुके थे। अधिकांश लोगों ने लेटे हुए भूकंप के झटके महसूस किए। बतादें कि इससे पहले पांच जनवरी को भी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें

फरवरी में ही भाजपा संगठन में बदल जाएंगे चेहरे, दिल्ली में बना फार्मूला

घबरा गए लोग
भूकंप के झटकों की खबर जब फैली तो लोग घबरा गए। भूकंप के बाद अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर आ गए। पड़ोस और मोहल्ले के लोगों से भूकंप के झटकों की बात साझा की। इस तरह भूकंप के घंटों बाद भी शामली में भूकंप को लेकर चर्चाएं होती रही और अफरा-तफरी जैसा माहोल रहा। देर रात तक इन झटकों से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी।

Hindi News / Shamli / यूपी के शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले घबराए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो