दरअसल, शामली में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया। बता दें कि यह मानव श्रृंखला प्रदेश की 98 इकाईयों में एक साथ निकाली गई है, लेकिन शामली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विवादित नारेबाजी करते हुए माहौल को गर्मा दिया है। यहां भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी जी तुम लठ्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए। अब सोचने वाली बात ये है कि देश में एनआरसी व सीएए का समर्थन करना तो ठीक है, लेकिन लठ्ठ बजाकर समर्थन कराने वाली यह राजनीति आखिर क्यों और किसके लिए की जा रही है? ऐसा लगता है कि अब बीजेपी ही शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करने जा रही है। आज शामली में निकाली गई मानव श्रंखला रैली तो यही संदेश दे रही है।
किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष मनु गोयल ने कहा कि 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश से भारत मे आए शरणार्थियों को सीएए और एनआरसी के माध्यम से भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है न कि किसी की नागरिकता छीनने का कानून।
6 हजार लोगों ने लिया हिस्सा वहीं शामली के भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शामली में एनआरसी व सीएए के समर्थन के लिए मानव श्रृंखला बनाकर इस अधिनियम का समर्थन किया है। उन्होंने दावा किया कि इस समर्थन रैली में लगभग 6 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।