scriptबीजेपी नेताओं के गांव में घुसने पर रोक, ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर | BJP leaders entry ban into the village, villagers put up posters | Patrika News
शामली

बीजेपी नेताओं के गांव में घुसने पर रोक, ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर

शामली के दो गांव में ग्रामीणों ने लगाई पोस्टर
भाजपाइयों को गांव में ना घुसने की चेतावनी

शामलीFeb 01, 2021 / 07:22 pm

shivmani tyagi

shamli_1.jpg

शामली में पाेस्टर लेकर खड़े ग्रामीण

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
शामली ( Shamli ) 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन की आड़ में हुए बवाल ने अब नया रुप ले लिया है। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों ने बीजेपी के खिलाफ बिगुल बजा दिया है जिसके चलते अब जनपद शामली के दो गांव में बीजेपी के नेताओं ( bjp leader ) के गांव में घुसने पर पाबंदी लगाते हुए पोस्टर चस्पा किए हैं। ग्रामीणों ने पोस्टर पर लिखा है गांव में कोई भी बीजेपी अगर आने की गलती करता है तो गांव वाले उसके साथ जो करेंगे उसका वह खुद जिम्मेदार होगा।
यह भी पढ़ें

किसानों के साथ खड़े हुए खाप चौधरियों की चेतावनी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दरअसल आपको बता दें कि जनपद शामली के किसानों ने बीजेपी नेताओ का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते शामली के गांव कसेरवा खुर्द और गांव पिंडारा के ग्रामीणों ने गांव में बीजेपी के किसी भी नेता के प्रवेश पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है। अब पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान एकजुट हो गया है। यह एकजुटता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की आंखों में आंसू आने के बाद देखने को मिली है। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के आंदोलन ने एक नया रूप ले लिया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों सरकार हरकत में गई थी। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन दे रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया था जिसके बाद राकेश टिकैत ने आत्मदाह की चेतावनी भी दे डाली थी।
यह भी पढ़ें

देखते ही देखते कार बनी आग का गोला, देखेंं वीडियो

राकेश की आंखों में आसूं आने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानो में उबाल की स्थिति पैदा हो गयी जिसके चलते अब जनपद शामली का किसान बीजेपी के खिलाफ हो गया है। अब यहां के लोग बीजेपी नेताओं का खुलकर विरोध करने लगे है। बीजेपी के खिलाफ जनपद शामली के गांव कसेरवा खुर्द और पिंडारा के ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर पाबंदी वाले पोस्टर चस्पा कर दिये है। अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार के नुमाइंदे किस तरह से किसानों का विरोध झेलते हुए गांव में प्रवेश करते हैं क्योंकि गांव वालों ने पोस्टर पर साफ लिख दिया है कि जो भी बीजेपी का नेता गांव में आएगा उसके साथ जो भी होगा, उसका वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Hindi News / Shamli / बीजेपी नेताओं के गांव में घुसने पर रोक, ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो