scriptमंदिर से घर लौट रहा था परिवार, अचानक हुआ ऐसा धमाका कि चारों तरफ मच गई चीख-पुकार- देखें वीडियो | accident in shamli many people injured | Patrika News
शामली

मंदिर से घर लौट रहा था परिवार, अचानक हुआ ऐसा धमाका कि चारों तरफ मच गई चीख-पुकार- देखें वीडियो

Highlights

शाकुंभरी मंदिर से अपने घर लौट रहा था परिवार
अचानक चलते टेपों का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा
परिवार के दर्जनों लोग हुए घायल, कई की हालत गंभीर

शामलीOct 02, 2019 / 06:32 pm

Nitin Sharma

शामली। जिले के थाना भवन क्षेत्र में माता के दर्शन कर लौट श्रद्धालुओं से भरे टेपों का टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता टेपों पलट गया। इससे मौके चीख पुकार मच गई। गाड़ी में सवार दर्जनों श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। वहीं कई श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। श्रद्धालु सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन कर वापस शामली लौट रहे थे। घायलों में महिला एवं पुरूष सहित छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है।

शाकुंभरी देवी के दर्शन कर घर लौट रहा था परिवार

दरअसल मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे का है। जहां पर गांव इसोपुरटील से टाटा मैंजिक गाड़ी में सवार होकर दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहीं जब श्रद्धालु मां शाकुंभरी देवी के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तो गांव हरड़ फतेहपुर के पास टाटा मैजिक गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी का टायर फटने से श्रद्धालु से भरा टाटा मैजिक पलट गया। घटना में सभी श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सभी घायल श्रद्धालुओं को शामली जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गंभीर रुप में देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जबकि छोटे बच्चों सहित घायल अन्य श्रद्धालुओं का इलाज शामली जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

Hindi News / Shamli / मंदिर से घर लौट रहा था परिवार, अचानक हुआ ऐसा धमाका कि चारों तरफ मच गई चीख-पुकार- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो