scriptवित्त मंत्रालय का कर्मचारी बताकर घर में घुसे बदमाश, युवक को बुलाकर मारी दी गोली, हत्या से मचा हड़कंप- देखें वीडियाे | 3 criminals entered home and murdered man in shamli | Patrika News
शामली

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी बताकर घर में घुसे बदमाश, युवक को बुलाकर मारी दी गोली, हत्या से मचा हड़कंप- देखें वीडियाे

Highlights

परिवार ने बेटे को कॉल कर बुलाया था घर
वित्त मंत्रालय बताकर घर में घुसे बदमाश गोली मारकर हुए फरार
पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी

 

शामलीDec 19, 2019 / 02:22 pm

Nitin Sharma

mm.jpg

शामली। जिले में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर (Murder) हत्या कर दी। हत्या की वारदात को बाइक सवार (Criminals) तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश बेखोफ हथियार लहराते हुए फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर सूचना के बाद से पुलिस में हड़कंप मचा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और हत्या की जांच में जुट गई है।

चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मिला लाखों रुपये का गांजा, चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका में एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश गांव के ही युवक नितिन के घर पहुंचे। जहां बदमाशों ने अपने आप को वित्त मंत्रालय से बताते हुए युवक नितिन को घर पर बुलाने की बात कही। परिवार ने जैसे ही नितिन को फोन करके उसे घर बुलाया। बदमाशों ने उस से बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने नितिन के ऊपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में नितिन के सीने में गोली लगी। वही बदमाश मौके से भाग निकले।

कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम

परिवार ने पुलिस को सूचना देकर बेटे अस्पताल में कराया भर्ती

अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे नितिन के चाचा कृष्णपाल ने भागकर बदमाश का पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिसमें वह गोली लगने से बाल-बाल बच गए। गोली लगने से नितिन को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई गांव में हत्या की वारदात से सनसनी फैली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और मृतक नितिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Shamli / वित्त मंत्रालय का कर्मचारी बताकर घर में घुसे बदमाश, युवक को बुलाकर मारी दी गोली, हत्या से मचा हड़कंप- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो