scriptशाजापुर में अचानक बदला मौसम, दुपाड़ा में ओले गिरे | Weather changed suddenly in Shajapur, hail fell in Dupada | Patrika News
शाजापुर

शाजापुर में अचानक बदला मौसम, दुपाड़ा में ओले गिरे

शाजापुर जिले में मंगलवार दोपहर को मौसम अचानक पूरी तरह बदल गया। सुबह से चल रही हवा के बाद जिले के दुपाड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई तो चांदनगांव में भी बारिश की सूचना मिली है। इधर शाजापुर में भी घने बादल छाने के बाद लालघाटी और बस स्टैंड क्षेत्र में रिमझिम फुहार गिरी।

शाजापुरFeb 27, 2024 / 03:31 pm

Ashish Sikarwar

शाजापुर में अचानक बदला मौसम, दुपाड़ा में ओले गिरे

शाजापुर जिले में मंगलवार दोपहर को मौसम अचानक पूरी तरह बदल गया। सुबह से चल रही हवा के बाद जिले के दुपाड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई तो चांदनगांव में भी बारिश की सूचना मिली है। इधर शाजापुर में भी घने बादल छाने के बाद लालघाटी और बस स्टैंड क्षेत्र में रिमझिम फुहार गिरी।

शाजापुर जिले में मंगलवार दोपहर को मौसम अचानक पूरी तरह बदल गया। सुबह से चल रही हवा के बाद जिले के दुपाड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई तो चांदनगांव में भी बारिश की सूचना मिली है। इधर शाजापुर में भी घने बादल छाने के बाद लालघाटी और बस स्टैंड क्षेत्र में रिमझिम फुहार गिरी।


किसानों की चिंता बढ़ी
जिले में मौसम परिवर्तन और बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। हल्की बूंदाबांदी होने से खेतों में पड़ी फसलों को खराब होने की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है की इस बार पहले ही बारिश कम हुई है इसलिए फसल की बोवनी भी जल्दी कर दी गई थी। वहीं ऐसे में अगर मावठा गिरता है तो हमारे घर आते-आते फसल खराब हो जाएगी।


उज्जैन में हुई बारिश
मंगलवार दोपहर मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। हालांबि उज्जैन में ओले गिरने की सूचना नहीं है। बस स्टैंड क्षेत्र में रिमझिम फुहार गिरी।

Hindi News / Shajapur / शाजापुर में अचानक बदला मौसम, दुपाड़ा में ओले गिरे

ट्रेंडिंग वीडियो