scriptMP Election 2023 : शुजालपुर विधानसभा सीट पर 85.01 फीसदी मतदान | shujalpur madhya pradesh constituency election 2023 candidates list election voting election result date winner runner up details | Patrika News
शाजापुर

MP Election 2023 : शुजालपुर विधानसभा सीट पर 85.01 फीसदी मतदान

शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव संपन्न हो गया। शुजालपुर विधानसभा सीट पर 85.01 फीसदी मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है। यहां बीजेपी का कब्जा है। जबकि शाजापुर की अन्य दो विधान सभा सीटें कांग्रेस के पास हैं…बीजेपी ने शुजालपुर सीट से इंदर सिंह परमार को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने रामवीर सिंह सिकरवार को…

शाजापुरNov 18, 2023 / 09:57 am

Sanjana Kumar

shujalpur_vidhan_sabha_seat_shajapur.jpg

शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव संपन्न हो गया। शुजालपुर विधानसभा सीट पर 85.01 फीसदी मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है। यहां बीजेपी का कब्जा है। जबकि शाजापुर की अन्य दो विधान सभा सीटें कांग्रेस के पास हैं। पिछले चुनावों में यह सीट बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली। बीजेपी के इंदर सिंह परमार यहां से विधायक हैं। वहीं आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर ही दांव खेला है। बीजेपी ने शुजालपुर सीट से इंदर सिंह परमार को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने रामवीर सिंह सिकरवार को…

कितने वोटर्स

2018 के विधानसभा चुनाव में सीट पर बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला हुआ था। यहां पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। बीजेपी के इंदर सिंह परमार को 78,952 वोट मिले तो, कांग्रेस के रामवीर सिंह सिकरवार के खाते में 73,329 वोट आए। दोनों के बीच कांटेदार मुकाबला रहा था और इंदर सिंह परमार को 5,623 मतों के अंतर से जीत मिली थी। बीएसपी यहां पर तीसरे नंबर पर रही थीं। उस समय के चुनाव में शुजालपुर विधानसभा सीट पर कुल 1,87,184 वोटर्स थे, जिनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 98,115 थी तो, 89,067 महिला वोटर्स थीं। इनमें से कुल 1,58,882 (85.9%) वोटर्स ने वोट दिए। बीजेपी के पक्ष में 1,881 (1.0 %) वोटर्स ने वोट डाले। फिलहाल इस सीट पर 2,100,42 वोटर्स हैं।

शुजालपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

शुजालपुर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है। 2003 से लेकर अब तक बीजेपी यहां पर लगातार चुनाव जीत रही है। 1990 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। 1993 में बीजेपी के नीमचंद जैन विजयी हुए थे। लेकिन 1998 में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई। इसके बाद 2003 के चुनाव के बाद से यह सीट लगातार बीजेपी के पास ही है। 1990 से लेकर अब तक हुए 7 चुनावों में कांग्रेस को महज 2 बार ही जीत मिली है, जबकि 5 बार यह जीत बीजेपी ने दर्ज कराई। 2008 और 2013 में बीजेपी के जसवंत सिंह हाडा यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। 

जातिगत समीकरण

शुजालपुर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण पर नजर डालें तो, यहां पर राजपूत और परमार बिरादरी के वोटर्स निर्णायक की भूमिका में रहते हैं। इस क्षेत्र में इस बिरादरी के करीब 50 हजार वोटर्स रहते हैं। इनके अलावा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के वोटर्स के साथ-साथ मुस्लिम वोटर्स की भी बड़ी संख्या है।

Hindi News/ Shajapur / MP Election 2023 : शुजालपुर विधानसभा सीट पर 85.01 फीसदी मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो