पीतल की मूर्ति पर सोने का पानी चढ़ाकर करते थे ठगी दरअसल बुलन्दशहर के अनूपशहर के रहने वाले एक विधायक के भतीजे को सोने की मूर्ति होने और उसे कम दामों में बेचने का लालच दिया था। जिसके बाद इन ठगों ने पांच लाख रूपए में युवक को पीतल की गणेश की मूर्ति पर सोने का पानी चढ़ाकर उससे पांच लाख रूपए ठग लिए। जब युवक ने मूर्ति को चेक कराया तो उसको ठगे जाने का एहसास हुआ। उसने पुलिस में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन तक कार्रवाई की बजाय हीलाहवाली करती रही। चंकि मामला विधायक के भतीजे का था इसलिए एसपी चिनप्पा से संपर्क किया गया, जिसके बाद क्राइम ब्रान्च की टीम ने रौजा थाना क्षेत्र के रहने वाले गिरोह के सदस्यों चांद मियां और लालू को गिरफतार किया। जिनके पास से पीतल की एक मूर्ति और पचास हजार की नकदी बरामद हुई है। हालांकि मौके से दो ठग फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।