scriptविधायक के भतीजे को शातिर ठगों द्वारा ठगना पड़ा भारी,  पहुंचे जेल | swindler Arrested by shahjahanpur police | Patrika News
शाहजहांपुर

विधायक के भतीजे को शातिर ठगों द्वारा ठगना पड़ा भारी,  पहुंचे जेल

सोने की नकली मूर्ति बेचकर ठगों के गिरोह ने बुलंदशहर के अनूप शहर विधायक के भतीजे से पांच लाख रुपए ठगे लिए थे।

शाहजहांपुरJun 10, 2018 / 07:44 pm

अमित शर्मा

swindler

विधायक के भतीजे को शातिर ठगों द्वारा ठगना पड़ा भारी,  पहुंचे जेल

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर पुलिस के हत्थे ठगों का एक ऐसा गिरोह चढ़ा है जो लोगों को सोने की मूर्ति बताकर उनसे रूपए ठगता था। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नकली सोने की मूर्ति के साथ पचास हजार की नकदी भी बरमद की है। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफतार करने की बात कर रही है।सक्रिय गिरोह के सदस्य पहले फोन नंबर लेकर उनसे बात करते थे उसके बाद असली पुराने सोने का प्रलोभन देकर सौदा करते थे। सोने की मूर्ति देने के लिए बुलाते थे और फिर उनसे ठगी करते थे।
यह भी पढ़ें

जीआरपी सिपाहियों ने कालिंदी में मचाया उत्पात, यात्रियों से की वसूली, हेड टीटी को पीटा

पीतल की मूर्ति पर सोने का पानी चढ़ाकर करते थे ठगी

दरअसल बुलन्दशहर के अनूपशहर के रहने वाले एक विधायक के भतीजे को सोने की मूर्ति होने और उसे कम दामों में बेचने का लालच दिया था। जिसके बाद इन ठगों ने पांच लाख रूपए में युवक को पीतल की गणेश की मूर्ति पर सोने का पानी चढ़ाकर उससे पांच लाख रूपए ठग लिए। जब युवक ने मूर्ति को चेक कराया तो उसको ठगे जाने का एहसास हुआ। उसने पुलिस में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन तक कार्रवाई की बजाय हीलाहवाली करती रही। चंकि मामला विधायक के भतीजे का था इसलिए एसपी चिनप्पा से संपर्क किया गया, जिसके बाद क्राइम ब्रान्च की टीम ने रौजा थाना क्षेत्र के रहने वाले गिरोह के सदस्यों चांद मियां और लालू को गिरफतार किया। जिनके पास से पीतल की एक मूर्ति और पचास हजार की नकदी बरामद हुई है। हालांकि मौके से दो ठग फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Shahjahanpur / विधायक के भतीजे को शातिर ठगों द्वारा ठगना पड़ा भारी,  पहुंचे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो