हादसा शाहजहांपुर में हाइवे (HIghway) पर बंथरा गांव के नजदीक हुआ। मेडिकल काॅलेज (Medical College)के पास कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई आैर जाम लग गया। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई आैर जाम खुलवाया। खबर मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में कार सवार एक व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खराब बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के निगोही ब्लाॅक अंतर्गत रधौला निवासी जमुकादेवी को सांस लेने में तकलीफ के बाद परिजन उनके इलाज के लिये कोशिश करने लगे। उनमें कोविड जैसे लक्षण थे लेकिन जां कराने पर वह कोविड पाॅजिटिव नहीं पायी गईं। सोमवार की सुबह परिवार के लोग उन्हें बरेली ले गए, लेकिन ऑक्सीजन का इंतजाम न हो पाने के चलते वो लोग वापस लौट रहे थे। बंथरा के पास उनकीकार पेड़ से टकरा गई। कार सवार जमुका देवी के अलावा उनके पति रामनरेश, बेटा कौशल, देवर हीरालाल व ड्राइवर विजयकी मौत हो गई, जबकि कार सार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।