Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के दिन बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित मंदिर में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान मंदिर की रेलिंग टूट गई और 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालु घायल हो गए। आपको बता दें कि एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा था।
श्याम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने श्रद्धालु आए कि फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे समेत बाकी रास्तों पर जाम लग गया। मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से दूसरी मंजिल पर बनी सीमेंटेड रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। रेलिंग गिरने ने कतार में खड़े श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाएं-पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं।
रेलिंग के गिरने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को रेलिंग के नीचे से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे। शाहजहांपुर पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को लेकर लिखा, “उक्त प्रकरण में थाना पुलिस कोतवाली द्वारा घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया व सभी व्यक्ति सुरक्षित है।”