scriptShahjahanpur: खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा, रेलिंग गिरने से मची भगदड़ | Khatu Shyam Mandir accident stampede due to falling of railing | Patrika News
शाहजहांपुर

Shahjahanpur: खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा, रेलिंग गिरने से मची भगदड़

Khatu Shyam Mandir: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मच गई। यहां मंदिर में हुए हादसे में 7 लोग घायल हो गए।

शाहजहांपुरNov 13, 2024 / 12:53 pm

Sanjana Singh

Khatu Shyam

Khatu Shyam

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के दिन बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित मंदिर में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान मंदिर की रेलिंग टूट गई और 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालु घायल हो गए। आपको बता दें कि एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा था।
श्याम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने श्रद्धालु आए कि फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे समेत बाकी रास्तों पर जाम लग गया। मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से दूसरी मंजिल पर बनी सीमेंटेड रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। रेलिंग गिरने ने कतार में खड़े श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाएं-पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं।
Khatu Shyam Mandir
यह भी पढ़ें

UPSSSC का परीक्षा कैलेंडर जारी, दिसम्बर-जनवरी में होंगी चार भर्ती परीक्षाएं

मंदिर में मची भगदड़

रेलिंग के गिरने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को रेलिंग के नीचे से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे। शाहजहांपुर पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को लेकर लिखा, “उक्त प्रकरण में थाना पुलिस कोतवाली द्वारा घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया व सभी व्यक्ति सुरक्षित है।”

Hindi News / Shahjahanpur / Shahjahanpur: खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा, रेलिंग गिरने से मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो